आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

30 अगस्त 2014

देश के सवा सो करोड़ लोगों में से अस्सी करोड़ मतदाताओं को गुमराह किया जाता है

देश के सवा सो करोड़ लोगों में से अस्सी करोड़ मतदाताओं को गुमराह किया जाता है ,,,,देश को स्वर्ग बनाने के सपने दिखाए जाते है और देश जब ,,,,अच्छे दिनों के सपनों में खोकर ,,,,बुरे लोगों की बुराई देखे बगैर ,,,उन्हें चुन लेता है तब ,,,,यह लोग कुर्सी पर बैठते है ,,,,फिर एक अभियान के तहत ,,,,गुमराही का दौर शुरू होता है ,,,कुर्सी पर बैठे लोगों से भारत के लोग ,,,,अच्छे दिन कब आएंगे ,,,,के बारे में सवाल नहीं करे ,,कालाधन वापस कब आएगा ,,भ्रष्टाचार कब खत्म होगा ,,सड़को पर बलात्कार कब रुकेंगे ,,,,सड़कों पर खून से लथपथ लाशें गिरना कब बंद होंगी ,,,,महंगाई कब खत्म होगी ,,,,शिक्षा सस्ती कब होगी ,,,मुफ्त चिकित्सा आम लोगों को कब मिलेगी ,,,,,, हमारे देश की सीमाओ की सुरक्षा में खामिया अब तक क्यों है ,,क्यों चीन ,,पाकिस्तान हमारा और हमारे देश का अपमान कर रहा है ,,,,सटोरियों और मिलावट खोरों पर लगाम कब लगेगी ,,भ्रष्ट नेता वाडरा ,,,, शीला दीक्षित ,,,मनमोहन सिंह ,,प्रणव मुखर्जी ,,,शरदपँवार ,,,मायावती सहित कई नेता जेल कब जाएंगे ,,,लोकपाल कब  और कैसा आएगा ,,,,वगेरा वगेरा ,,,किसी भी इन ज्वलंत मुद्दों पर जनता इन कुर्सी पर बैठे लोगों से सवाल नहीं करे ,,इस बारे में जनता विचार ही नहीं कर पाये बस इसी से बचने के लिए  कुछ सत्ता पक्ष से जुड़े अग्रिम संगठन के लोग और सत्ताधारी ,,,हिन्दू मुस्लिम का खेल शुरू कर देते है ,आप खुद देखिये  अपने दिल पर हाथ रखिये ,, अपने दिल से पूँछिये ,,,आखिर जब यह लोग सत्ता में नहीं रहते तब चुनाव तक खामोशी और चुनाव आते ही मंदिर मस्जिद ,,चुनाव आने के बाद वन्देमातरम ,,,हिन्दू राष्ट्र ,,,हिन्दू मुस्लिम ,,लव जेहाद का यह खेल योजनाबद्ध है केवल देश और देश के वोटर्स ,,,सवा सो करोड़ लोगों का मुद्दों से भटकाने का षड्यंत्र है ,,,,,,,,तो दोस्तों ज़रा समझो ,सोशल मिडिया के भाइयों इन लोगों की चाल में ना आये ,,जितना वक़्त हम और आप हिन्दू मुस्लिम में नफरत फैलाने ,,अपने  अपने धर्म को सही राष्ट्रवादी साबित करने में ,,,,,खुद को प्रोटेक्ट करने में लगाते है अगर उससे आधा भी हम हमारे देश और देश के ज्वलंत मुद्दो पर ध्यान लगाये तो देश में सुधारात्मक क्रान्ति आएगी और सरकार जो जनता को बेवक़ूफ़ बनाकर गुमराह करती है  वोह नहीं हो सकेगा ,,,,,तो दोस्तों आओ हम सब मिलकर शपथ ले हम हमारा ध्यान मज़हबी उन्माद ,,नफरत और पैरोकारी के बदले सिर्फ और सिर्फ देश ,,देश के मुद्दो ,,नवराष्ट्रनिर्माण और सरकार से समस्याओं को दूर कर जनता को भ्रष्टाचार और समस्या मुक्त भारत देने की कोशिशों में जुट जाए ,,एक अभियान चलाये और मज़हब के नाम पर गुमराह करने वाले लोगों के मुख पर  अपनी लेखनी से उनकी उपेक्षा कर उनकी पोल पट्टी खोल उनके बुरे इरादो पर कालिख पोत दे ,,,,,,आओ सोशल मडिया से जुड़े लोगों हम एक राष्ट्रभक्त ,,भारत नवनिर्माण ,,समस्यामुक्त भारत का अभियान चलाये ,,,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...