आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

16 मई 2014

LS चुनाव में पहली बार इस महिला ने रचा इतिहास, गिनीज में दर्ज हुआ नाम




इंदौर. इंदौर से भाजपा प्रत्याशी सुमित्रा महाजन ने जीत का रिकॉर्ड बनाया है। वे प्रदेश में सर्वाधिक 4 लाख 66 हजार 301 वोटों से चुनाव जीती हैं। महाजन को 8 लाख 54 हजार 372 वोट मिले जबकि कांग्रेस के सत्यनारायण पटेल को 3 लाख 88 हजार 71 वोट।  
 
एक रिकॉर्ड यह भी आठवां चुनाव जीतकर ममता को पछाड़ा
 
सुमित्रा महाजन देश की एक मात्र महिला हैं, जो लगातार आठवीं बार लोकसभा चुनाव जीती हैं। प. बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सात बार सांसद रह चुकी हैं।
 
मालवा-निमाड़ में कांग्रेस का सफाया
 
मोदी लहर में समूचे मालवा-निमाड़ से भी कांग्रेस का सफाया हो गया। इलाके की सभी आठ सीटों पर कांग्रेस को करारी हार का सामना करना पड़ा। बीते चुनाव में कांग्रेस ने छह सीटें जीती थीं। झाबुआ-रतलाम जैसी परंपरागत सीट पर भी कद्दावर आदिवासी नेता कांतिलाल भूरिया कांग्रेस की लाज नहीं रख सके। 
 
खंडवा में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरुण यादव, मंदसौर से मीनाक्षी नटराजन, उज्जैन से प्रेमचंद गुड्डू और देवास से सज्जन वर्मा भी बुरी तरह हार गए। मालवा-निमाड़ में पिछली करारी हार का बदला लेने के लिए भाजपा ने  इस बार संघ द्वारा तैयार रणनीति को ही पूरी तरह आजमाया। कांग्रेस के परंपरागत वोट बैंक वाले धार और झाबुआ में संघ के विभाग प्रचारक प्रमोद झा ने मोर्चा संभाला हुआ था। 
 
देवास, खंडवा, खरगोन में संघ और संगठन ने मंत्री कैलाश विजयवर्गीय को जिम्मेदारी सौंपी थी। संघ के बूते ही इंदौर सहित उज्जैन, मंदसौर में भाजपा कमाल दिखा पाई। यही कारण रहा कि नतीजे आने के बाद पार्टी नेताओं ने संघ पदाधिकारियों को पहले फोन करके आभार माना और बधाइयां दी। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...