आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

21 मई 2014

'कांग्रेसी' वाघेला ने दी मोदी को 2002 के दंगों के लिए क्लीन चिट, राममंदिर बनवाने को भी कहा



नरेंद्र मोदी ने बुधवार को गुजरात के सीएम का पद छोड़ दिया। मोदी ने राज्यपाल कमला प्रसाद बेनीवाल को अपना इस्तीफा सौंपा। वहीं, कांग्रेस के लिए मुश्किल खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं। पार्टी के नेता और गुजरात विधानसभा में नेता, विपक्ष शंकर सिंह वाघेला ने बुधवार को अपने धुर विरोधी नरेंद्र मोदी को 2002 के गुजरात दंगों के लिए क्लीन चिट देते हुए तमाम विवादित मुद्दों का समर्थन कर दिया। गुजरात विधानसभा में नरेंद्र मोदी को विदाई देने के लिए आयोजित विशेष सत्र में वाघेला ने कहा, 'मोरारजी की तरह उन्हें (मोदी को) 2002 के गुजरात दंगों के मामले में गलत तरीके से घसीटा गया। मैं राम मंदिर, यूनिफॉर्म सिविल कोड और गोमांस के निर्यात पर प्रतिबंध की मांग का समर्थन करता हूं।' वाघेला के इस बयान से राजनीति में भूचाल आ सकता है।  

वाघेला ने गुजरात विधानसभा में नरेंद्र मोदी को गले से लगा लिया। उन्‍होंने अपने संबोधन में मोदी की जम कर तारीफ की। कहा, '1984 में बीजेपी के पास 2 सीट थी और अब 282, इसका क्रेडिट मोदी को जाता है। जनता ने आशा के साथ मोदी को वोट किया। श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने जो सपना देखा वह आज पूरा हुआ।'
वाघेला ने यह भी कहा कि अब जब बीजेपी को बहुमत मिल चुका है, ऐसे में उम्‍मीद है कि मंदिर जरूर बनेगा। वाघेला के मुताबिक, आडवाणी अक्‍सर कहते थे कि बहुमत न होने की वजह से बीजेपी मंदिर नहीं बनवा पाई। वाघेला ने यह कह कर चुटकी भी ली कि 'आनंदीबेन के अच्‍छे दिन आने वाले हैं।' 
वाघेला ने मोदी की खूब तारीफ की। उन्होंने कहा कि पहले वह वकील साहब (संघ प्रचारक वकील ईमानदार) के कपड़े धोते थे और अब मोदी देश का मैल धोने निकले हैं। उन्होंने कहा कि मोदी गोधरा में प्रचारक से गुजरात के सीएम बने और अब पीएम बनने जा रहे हैं। बीजेपी को यहां तक पहुंचाने में मोदी की अहम भूमिका है, जिसकी वजह से बीजेपी और एनडीए को बहुमत मिला है। वाघेला ने कहा कि अब गुजरातियों को वीजा मिलने में दिक्कत नहीं आएगी और ओबामा को झक मार कर वीजा देना होगा। तारीफ करने के बाद वाघेला ने मोदी पर हमले भी किए। उन्होंने कहा, 'अब आपको बहुमत मिला है डॉलर की कीमत 40 रुपये करें। बाबा रामदेव को राजदूत बनाकर कालाधन लाएं। 12 महीने बाद मैं हिसाब मांगूंगा।' वाघेला ने कहा कि नई नौकरियों का जो वादा किया गया है, उसे पूरा करना होगा। उन्होंने मोदी से गुजरात और केंद्र सरकार के बीच के कोयले और गैस का विवाद निपटाने की मांग की।
इमोशनल हुए मोदी 
मोदी ने वाघेला से अपनी दोस्‍ती का जिक्र करते हुए कहा कि अब वाघेला गर्व से कह सकते हैं कि देश का प्रधानमंत्री अक्‍सर मेरी बाइक पर घूमते थे। मोदी ने बताया कि वह और वाघेला मोटरसाइकल पर काफी घूम चुके हैं। इससे पहले, मोदी ने कहा- 'अब इस सदन में नहीं आ पाऊंगा। जब कोई खास कार्यक्रम होगा तभी आ पाऊंगा।'

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...