आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

15 मई 2014

आश्चर्य: न कभी स्कूल गया और न किसी ने पढ़ाया, 200 देशों की राजधानी याद




बारां/मोईकलां. दुनिया में आए दिन कोई ना कोई अजूबा तो होता ही रहता है, लेकिन भारत भी अजूबों की इस दौड़ में काफी आगे है। देश और दुनिया के बारे में जानने में लोगों को समय लगता है वहीं अगर कोई 4 साल का बच्चा राजधानियों के नाम बिना रूके बताना शुरू कर दे तो शायद आप चौंक जाएंगे।
 
एक ऐसा ही अजूबा है कोटा के छोटे से कस्बे मोईकलां का एक बच्चा जिसे 200 राजधानियों के नाम याद है। हालांकि, चौकाने वाली बात यह है कि आज तक वह स्कूल नहीं गया और उम्र है मात्र 4 साल। इनती छोटी-सी उम्र में ही इस बच्चे को दुनिया भर की इतनी अधिक जानकारी है कि आपके होश उड़ा दे।
 
आईए जानते हैं इस छोटे और चलते-फिरते एनसाइक्लोपीडिया के बारे में...
 
कोटा जिले का छोटा सा कस्बा  है मोईकलां। यहां रहने वाले मनरेगा मजदूर मां-बाप का साढ़े चार साल का बेटा है शुभम। जो न कभी स्कूल गया और न ही किसी ने पढ़ाई करवाई। लेकिन, वह चलता-फिरता एनसाइक्लोपीडिया है। उसे लगभग 200 देशों की राजधानी जुबानी याद हैं। किसी भी हिंदी शब्द का अंग्रेजी ट्रांसलेशन कर देता है। भारत का उसे ऐसा जनरल नॉलेज है, जिसका पाला केवल बड़े कॉम्पिटिशन के छात्रों से पड़ता है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...