आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

12 मार्च 2014

कोटा में सोफिया स्कूल के पास स्थित हाजी अहमद अली शाह मक्की उर्फ़ जंगली शाह बाबा तकिया भंवर शाह का उनत्तरवाँ सालाना उर्स आज चादर पेश करने के साथ शुरू हुआ ,,

कोटा में सोफिया स्कूल के पास स्थित हाजी अहमद अली शाह मक्की उर्फ़ जंगली शाह बाबा तकिया भंवर शाह का उनत्तरवाँ सालाना उर्स आज चादर पेश करने के साथ शुरू हुआ ,,,,,,,,,,,,,,,,,,,बाबा जंगलीशाह के सरंक्षक सज्जादा नशीन हाजी अज़ीज़ जावा ने बताया के बाबा हाजी अहमद अली शाह मक्की उर्फ़ जंगलीशाह बाबा  ने पुरे एक सो बाईस साल की उम्र में पर्दा लिया था उन्होंने इक्कावन बार हज क्या जिसमे सात बार तो वोह पैदल हज करें के लिए गए ,,,,हाजी अज़ीज़ जावा ने बताया के हज पर जाना बहुत मुश्किल काम था  तब वोह सर्दी गर्मी बरसात की परवाह किये बगैर अपने निसबती वाली शाह के लिए  मक्का शरीफ में जाकर क़याम करते थे इसीलिए उन्हें मक्की भी कहा  जाने लगा ,,,,,,,,,,,हाजी अज़ीज़ जावा ने बताया के उनके वालिद हाजी अब्दुल शकूर और फिर वही बाबा के खिदमतगार रहे है  जिनके देश विदेश में हज़ारों हज़ार मुरीद है ,,,,,,,,,बाबा के उर्स का आज चादर पेश करने की रस्म के साथ आगाज़ हुआ देश के दूरदराज़ इलाक़े से आये सैकड़ों मुरीदों ने अस्थाने पर जाकर खिराजे अक़ीदत के फूल पेश किये इसके पहले हिफजुर्रहमान मशहूर क़व्वाल ने अपना कलाम पेश कर माहोल को सूफियाना  बना दिया फिर दुआ पेश की गई ,,,,,,,,बाद में तबर्रुक और लंगर खाना शुरू हुआ ,,,,,,,,आज हाजी अज़ीज़ जावा संरक्षक गद्दी नशीन ,,,गद्दी नशीन फ़ारुक़ जावा ,,,,,नायब सदर हाजी रशीद जावा ,,,,हाजी सूफी ज़हीर ,,,,,मोलाना रौनक़ ,,,मोलाना अलाउद्दीन ,,, बालक बाबा  स्टेशन वाले ,,हाजी वहीद स्टेशन ,एडवोकेट आबिद हुसेन अब्बासी ,,,सुल्तानपुर  खान ,,,मंज़ूज़र तंवर ,,हाफ़िज़ अब्दुल रशीद क़ादरी ,,पूर्व पार्षद उमर सी आई डी सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे ,,,कल बाबा जंगलीशाह के उर्स कार्यक्रम में रात्रि दस बजे शमा रोशन कर क़व्वाली की  शुरआत होगी जिसमे देश के मशहूर क़व्वाल बारी बारी से अपना कलाम  पेश करेंगे ,,कार्यक्रम की शुरुआत में महफिले शमा रोशन के लिए कोटा के पुलिस अधीक्षक सतयवीर सिंह को दावतनामा दिया गया है जबकी कोटा शहर के विधायक ,,पूर्व मंत्री सहित सभी दलों के नेता और इज़ज़तमाब लोग इस कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे ,,,,,,,,,,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...