आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

18 जनवरी 2014

राहुल ने ली नेताओं की क्लास, कहा: रेस में नहीं चलेंगे शादी के घोड़े



जयपुर. एआईसीसी मुख्यालय में कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को राजस्थान समेत चार राज्यों से आए कांग्रेस नेताओं से सीधे संवाद में कहा कि अब पार्टी में काम नहीं करने वाले नॉन परफॉर्मर नेताओं के दिन लद गए है। अन्य राज्य से आए एक नेता के सवाल के जवाब में राहुल ने कहा  दो तरह के घोड़े होते हैं, एक शादी का दूसरा रेस वाला।
कभी-कभी हम बारात में जाने वाले घोड़ों को भी रेस में लगा देते हैं। शादी वाले घोड़े को अगर रेस में उतारेंगे तो रिजल्ट नहीं आएंगे। उन्होंने कहा कि अब रेस वाले घोड़े ही चलेंगे, शादी वाले नहीं। राहुल ने स्पष्ट मैसेज दिया कि अब सजावटी नेता नहीं चलेंगे, अब काम करने वालों को ही मौका दिया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि अब युवा और ऊर्जावान नेतृत्व खड़ा किया जाएगा।
राहुल गांधी की इस फीडबैक बैठक में कांग्रेस के 39 जिलाध्यक्ष और 63 एआईसीसी सदस्य समेत 103 नेता शामिल हुए। राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस ने जो अच्छे काम किए है, उनको भी गिनाया जाए। कमियों को ही गिनाते रहना ठीक नहीं है। कमियों को चुनावों के बाद दूर कर लिया जाएगा, अभी तो एकजुट होकर नए जोश और ऊर्जा के साथ लोकसभा चुनावों में उतरा जाए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस जीतने के लिए चुनावी  मैदान में उतरें।
राजस्थान के चार नेताओं रघु शर्मा, अलाउद्दीन आजाद, शकुंतला रावत और महेंद्र सिंह रलावता को ही बोलने का मौका मिल पाया। तबियत खराब होने की वजह से पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत इस बैठक में शामिल नहीं हो पाए। कांग्रेस के नए अध्यक्ष सचिन पायलट समेत सारे वरिष्ठ नेता, सांसद इस बैठक में शामिल थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...