आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

24 दिसंबर 2013

,,,,राजस्थान में भारी बहुमतों से आपने चुनाव जीत्त कर विश्व के गिनीज़ रिकॉर्ड में कुशल नेतृत्व का रिकॉर्ड बनाया है ,,,,,,

आदरणीय वसुंधरा साहिबा ,,,,,,,,राजस्थान में भारी बहुमतों से आपने चुनाव जीत्त कर विश्व के गिनीज़ रिकॉर्ड में कुशल नेतृत्व का रिकॉर्ड बनाया है ,,,,,,,,,,,प्रधानमंत्री के दावेदार मुख्यमंत्री की कुर्सी से चिपके नरेंदर मोदी को भी पीछे छोड़ा है तो शिवराज सिंह साहिब भी पिछड़ गए है ,सभी जानते है कोंग्रेस के बेहिसाब कल्याणकारी योजनाओ और विकासकार्यों के बाद भी जनता से उनके लगातार दुर्व्यवहार और हिटलरशाही के कारन जनता ने उन्हें नकार दिया है ,,, सच तो यह है के जनता ने आपको नहीं जिताया है ,,,जनता ने गुस्से में कोंग्रेस को पटखनी देने सबक़ सिखाने के लिए नेगेटिव वोटिंग की है और आपको रिकॉर्ड तोड़ ऐतिहासिक जीत मिली है ,,,,,,,,,,,,,,,राजस्थान के मुसलमानो ने पहली बार नरेंदर मोदी के हव्वे के बाद भी खुलकर कोंग्रेस के खिलाफ और कई स्थानों पर कमोबेश भाजपा के हक़ में वोट डाला है ,हर बस्ती हर भाग संख्या जहां मुस्लिम बाहुल्य मतदाता है वहाँ कोंग्रेस के खिलाफ भाजपा को वोट मिला है ,, इतना ही नहीं खुद मुस्लिम कोंग्रेस प्रत्याक्षी जहां जहां खड़े थे वहाँ वहा भी मुस्लिम मतदाताओं ने कोंग्रेस से नफरत भाव के कारण कांग्रेस के मुल्ज़िम प्रत्याक्षी को भी हरा दिया है ,,,,,,,यह एक इतीहास है ,लेकिन यह जीत मिल तो गयी इसको बचाये रखना बहुत ज़रूरी है ,,,,,कोंग्रेस से छिटक कर कोंग्रेस का परम्परागत वोट मुस्लिम और दलित आपके साथ आया तो है लेकिन उनके लिए आपको भी कुछ करके दिखाना होगा वर्ना क्या पांच साल बाद फिर बदलाव ,,,,,,अगर इस जीत को क़ायम रखते हुए और अधिक ऐतिहासिक जीत बनाना है तो अपने वोटर्स के साथ साथ दलित ,,मुस्लिम मतदाताओं के लिए अल्पसंख्यक मामलात विभाग ,,,,अन्य पिछड़ा वर्ग ,,,अनुसूचित जाती जन जाती क्षेत्र सहित सभी वर्गों के लोगों के लिए पूर्व में किये गए भ्रष्टाचार अत्याचार उपेक्षा को समाप्त कर दिखावा नहीं ,,,अखबारी घोषणा और टीवी के विज्ञापन नहीं कुछ धरातल पर करके दिखाना होगा ,,,उनके रोज़गार ,उनके अत्याचार के खिलाफ न्याय के निर्णय लेना होंगे और खुद मुख्यमंत्री कार्यालय में भाजपा और सी एम ओ के समन्वयक की तरह ,,दलित ,, अल्पसंख्यक मामलात के विशेषाधिकारी सलाहकार निजी तोर पर नियुक्त करना होगे ताकि राजस्थान का सच आप तक पहुंच सके और आपका खुद का निर्णय राजस्थान कि जनता के पास पहुंचे और जनता को इंसाफ मिल सके वरना एक महीना तो निकल गया है चार साल ग्यारह महीने निकलने में वक़त नहीं लगता है फिर चिड़िया चुग जायेगी खेत तो कुछ होने वाला नहीं ,,,,,,,,,,,,,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...