आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

10 नवंबर 2013

राजस्थान में कोंग्रेस के दिग्गजों ने कोंग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कि टिकिट वितरण प्रणाली में एक नहीं चलने दी

राजस्थान में कोंग्रेस के दिग्गजों ने कोंग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कि टिकिट वितरण प्रणाली में एक नहीं चलने दी ...और राहुल कि मर्ज़ी के खिलाफ मनमानी कि ऐसा लगा मानो कोंग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्क्ष और करता धरता राहुल गांधी नहीं बल्कि राहुल गांधी और उनकी नीतिया राजस्थान के नेताओं कि गुलाम हो ...............यह बात सही है के राहुल निति के उलंग्घन के फार्मूले से जनता कोंग्रेस से ज़बरदस्त नाराज़ हो गयी है कार्यकर्ता और मतदाता भी नाराज़ है और वोह अब कंग्रेस के नेताओं को सबक़ सिखाने के मूड में है ..कोंग्रेस के राहुल गांधी ने फार्मूला बनाया था के सत्तर साल से अधिक के व्यक्ति को टिकिट नहीं मिलेगा बियासी और चोरासी साल के बुज़ुर्गों को टिकिट दिया गया .बसपा के लोगों को टिकिट नहीं मिलेगा टिकिट मिला ..फार्मूला था जहां मुस्लिम अधिक है वहाँ से मुस्लिम प्रत्याक्षी को टिकिट दिया जाएगा फार्मूला टांय टांय फिस्स हो गया ......फार्मूला था के दो बार हरे हुए को टिकिट नहीं दिया जाएगा और तो और खुद कोंग्रेस के परदेश अध्यक्ष डॉकटर चंद्रभान ने ही यह फार्मूला तोड़ दिया बार बार हार कि हेटट्रिक बनाने वाले चंद्रभान जी फिर से चुनाव का खम हारने के लिए ठोक रहे है ..कार्यकर्ताओं में हर विधानसभा में असंतोष और सर फुटव्वल है एक दूसरा प्रत्याक्षी एक दूसरे प्रत्याक्षी को निपटाने कि कोशिशों में जूटा है कोंग्रेस सी पी जोशी ...अशोक गेहलोत ..डॉकटर चंद्रभान ..मुसलमान ..ब्राह्मण ..जाट ..दलित ....अनुसूचित ...महाजन ....जेसे समाजो में बिखर गयी है कुल मिलाकर कोंग्रेस के फूट और राहुल फार्मूले के उलन्घन ने कोंग्रेस को भगवान के हवाले कर दिया है ....सभी प्रत्याक्षी एक दूसरे को निपटाओ अभियान में जुट गए है सोचते है में जीत जाऊ बाक़ी हाार जाए ताकि में मंत्री बन सकूं .....अफ़सोस इस बात का है के कोंग्रेस कि कार्यशैली  कोंग्रेस कि योजनाओं से वोटरों को जो रिझाया गया था वोह सभी योजनाये सभी विकास कार्य सभी कल्याणकारी कार्य गुटबाज़ी और जातिवाद समाजवाद में बिखर गए है और कोंग्रेस जीती हुई बाज़ी हारने के कगार पर है ताज्जुब इस बात पर है के कोंग्रेस के नेताओं ने एक जुट होकर अभी भी यह प्रयास नहीं किया है के कोंग्रेस कि हारी हुई बाज़ी फिर से जीत में बदला जाए .................अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...