आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

27 नवंबर 2013

दोस्तों राजस्थान के जो मंत्री ..जो नेता कभी शेर कि तरह से दहाड़ा करते थे ..आज वोटों कि चाह में वोह मेमने हो गए है

दोस्तों राजस्थान के जो मंत्री ..जो नेता कभी शेर कि तरह से दहाड़ा करते थे ..आज वोटों कि चाह में वोह मेमने हो गए है ...मेने राजस्थान कि सभी महत्वपूर्ण विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ रहे प्रभावशाली प्रत्याक्षी जो सिर्फ और सिर्फ आसमान पर देख कर चला करते है ..उन्होंने ज़मीन नहीं देखी कार्यकर्ता और आम जनता की कोई अहमियत नहीं समझी आज वहीं प्रत्याक्षी बन्ने पर उन सभी लोगों के सामने मेमने कि तरह मिमिया रहे है लेकिन इसके बावजूद भी उन्हें कहीं माफ़ी तो कही दुत्कार मिल रही है ....केवल भाजपा की  वसुंधरा सिंधिया और कोंग्रेस के अशोक गेहलोत ..राजपा के डॉकटर किरोड़ी मीणा को छोड़ दे तो सभी प्रत्याक्षियों को कमोबेश दुत्कारें  सुनने को मिल रही है ..दम्भी और खुद को आम जनता से बढ़ा समझने वाले प्रत्याक्षियो की तो हालत पतली है अपनी विधानसभा क्षेत्र में जो प्रत्याक्षी दम्भ के कारन रावण समझे जाने लगे थे अव वोह अपने ही नाराज़ लोगों की मान मुनव्वल में लगे है उनकी गिड़गिड़ाहट के बावजूद भी वोह पिघल नहीं रहे है .प्रत्याक्षी फोन करते है या फिर ऐसे नाराज़ पुराने अपनों के पास जाते है हाथ जोड़ते है ..गिड़गिड़ाते है ..पांव पकड़ते है ..कहते है में तो तुम्हारा हूँ ..मेरी गलती क्या है मुझे माफ़ कर दो ..में आगे से गलती नहीं करूंगा ..तुम्हारा काम मेरे बस में नहीं था वगेरा वगेरा वगेरा ..कई प्रत्याक्षियों को तो नाराज़ लोग झिड़क रहे है ..खरीखोटी सुना रहे है और कई लोग उन्हें सांत्वना देकर झूंठे वायदे साथ निभाने के लिए दे रहे है ....दोस्तों राजस्थान के एक दर्जन विधान सभा क्षेत्रों के प्रत्याक्षियों की औडियो सी डी आप सुनेंगे और उसमे प्रत्याक्षी की गिड़गिड़ाहट और कार्यकर्ता कि दुत्कार सुनेंगे तो आप को लगेगा चुनाव ज़िंदगाबाद लोकतंत्र ज़िंदाबाद ........अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...