आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

15 नवंबर 2013

मोदी ने राहुल की नकल उतारी, सपा को भी दिया जवाब- देश बेचने से अच्छा है चाय बेचना



रायगढ़. बीजेपी के नेता नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ में चुनाव प्रचार के दूसरे दिन भी कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व पर तीखे हमले जारी रखे। मोदी ने कांग्रेस की अगुवाई वाली केंद्र की सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, 'दिल्ली में बैठी पूरी सरकार दिनभर मोबाइल चेक करती रहती है। मोदी कहां है? उनके यहां हजारों लोग (टीम मोदी Vs टीम: राहुल किसमें है कितना दम) इसी काम पर लगे हुए हैं। कांग्रेस के पास दो काम हैं। एक मोदी को खोजो और दूसरा सोना खोजो। सोना तो इस देश के लोगों के पसीने में है।' 
 
समाजवादी पार्टी के नेता नरेश अग्रवाल के कटाक्ष पर शुक्रवार को जवाब देते हुए मोदी ने कांग्रेस को भी लपेटे में ले लिया। मोदी ने कहा, 'चाय बेचने वाला पीएम बनेगा या नहीं, यह देश तय करेगा। मैं पूछता हूं कि चाय बेचना अच्छा है या देश बेचना? क्या गरीब के पेट से पैदा होना गुनाह है?' 
 
उधर मध्य प्रदेश के खरगौन में सोनिया ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी के नेता कुर्सी के लिए दिन में ही सपने देख रहे हैं। एमपी की बीजेपी सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा कि प्रदेश की जनता ने उसे लगातार दो बार सत्ता सौंपी, लेकिन वह उनकी उम्मीद पर खरी नहीं उतरी है। 
 
मोदी ने छत्तीसगढ़ की रैली में कहा, 'यह देश महात्मा गांधी के प्रति बहुत श्रद्धा रखता है। क्या आप लोग महात्मा गांधी का सपना पूरा करना चाहते हैं? गांधी जी का क्या सपना था? गांधी जी ने आज़ादी मिलने के बाद कहा था कि अब कांग्रेस की जरुरत नहीं है। इसे खत्म कर देना चाहिए।'
 
मोदी ने कहा कि जिस तरह जीवन में किसी बच्चे की देखभाल उसके मां-बाप 13 से 18 की उम्र में खास तौर से करते हैं। उसी तरह इस बात छत्तीसगढ़ के मतदाता राज्य की 13 साल की नाजुक उम्र में भी खयाल रखेंगे और कमल खिलाएंगे।
 
इससे पहले गुरुवार को मोदी ने छत्तीसगढ़ के बेमेतरा में एक चुनावी रैली में सोनिया गांधी को बीमार बताते हुए उनसे अपने बेटे किसी राज्य की जिम्मेदारी देने की बात कही थी। कांग्रेस ने मोदी के इस बयान पर तीखी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए मोदी को जानवर और खूनी इंसान तक करार दे दिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...