आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

19 नवंबर 2013

कांग्रेस मोटी चमड़ी की पार्टी, खेत में भी खाती है, रेत में भी खाती है: नरेंद्र मोदी



अलवर (राजस्‍थान). बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्‍मीदवार नरेंद्र मोदी ने अलवर में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। बीजेपी को भ्रष्‍टाचार में डूबी पार्टी बताने वाले राहुल गांधी के बयान पर पलटवार करते हुए मोदी ने कहा कि कांग्रेस का भ्रष्‍टाचार तीनों लोक में हैं। पूरे खानदान पर घोटाले के दाग लगे हैं। उन्‍होंने कहा, 'हमारे शहजादे कह रहे थे कि हम भ्रष्‍टाचार में वर्ल्‍ड चैंपियन हैं। कांग्रेस ने जल, थल, नभ में घोटाले किए। पानी में पनडुब्‍बी, जमीन पर कोयला घोटाला, आदर्श घोटाल, रेल घोटाला और पता नहीं क्‍या-क्‍या। हवा में 2 जी घोटाला।'
मोदी ने कांग्रेस की तरफ इशारा करते हुए कहा, 'ये रेल में भी खाते हैं, खेल में भी खाते हैं। खेत में भी खाते हैं, रेत में भी खाते हैं। ये कुछ नहीं छोड़ते हैं। घोटालों के पैसे विदेशों में जमा कराए जा रहे हैं। हिंदुस्‍तान के गरीब का पैसा विदेशों में जमा हो रहा है। केंद्र सरकार क्‍यों नहीं ऐसा कानून बनाती कि हमारे देश का पैसा विदेशी बैंकों में जमा करने वालों का पता चले और यह रकम अपने देश में आए।' मोदी ने कहा, 'क्‍या हमें यह जानने का हक नहीं है कि विदेशी बैंकों में रखे ये पैसे किन लोगों के हैं? दिल्‍ली की सरकार (केंद्र सरकार) इस बारे में चिंता क्‍यों नहीं करती?'
 
केंद्र और राजस्‍थान में कांग्रेस की सरकारों पर निशाना साधते हुए मोदी ने कहा, 'हाईकोर्ट ने कहा था कि इतिहास में ऐसी कमजोर सरकार नहीं देखी। सुप्रीम कोर्ट ने भी कहा कि ऐसी सरकार को सत्‍ता में रहने का कोई अधिकार नहीं है। देश में किसी भी सरकार को हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट ने ऐसे नहीं लताड़ा है।' उन्‍होंने कांगेस को मोटी चमड़ी वाली पार्टी बताते हुए कहा कि इस पार्टी पर किसी कोर्ट की टिप्‍पणी का कुछ असर नहीं होता।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...