आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

20 नवंबर 2013

माफ़ी के साथ एक बार फिर इस इल्तिजा को सभी स्वीकार करेंगे

मेरे अंकल आंटी ...भाई बहनो ...नाना नानी ..दद्दी दददू ..ताया ..ताई ..चाचा ...चाची ...मामा ..मामी सभी को सलाम ...नमस्ते ...आदाब ..सतसिरिअकाल ....मेरी एक मासूम इल्तिजा ...प्लीज़ एक दिसबर का ध्यान रखे ..एक दिसम्बर को हमारे राजस्थान का भविषय सुधरने और संवारने के ज़िम्मेदारों का चुनाव है ...इन चुनावों में आप बिना किसी लालच के ..बिना किसी दबाव ..बिना किसी खौफ के ...बिना किसी दलगत राजनीति प्रभाव के ...राजस्थान के विकास ..राजस्थान की  सुख समृद्धि के हितों को देखते हुए .....पार्टीबाजी और मज़हबी सियासत से ऊपर उठकर घर से निकल कर वोट ज़रूर ज़रूर डालेंगे ...चुनेंगे उन्हें जो राजस्थान के विकास के साथ होंगे ..चुनेंगे उन्हें जो हमारे  अपने ....हमारे अपनों के बीच रहने वाले होंगे ....आपके चुनाव बूथ पर आप जायेंगे राजस्थान का भविषय संवारने के लिए वोट की मशीन का बटन दबाएंगे ...सभी नाकारा प्रत्याक्षी हो तो नाटो का बटन दबाकर अपनी नाराज़गी प्रत्याक्षियों के नालायक़ होने का अहसास दिलाएंगे ..प्लीज़ इस बार वोटिंग सो फीसदी का चमत्कार बताइये यह गिनती के वोट लाकर पुरे पांच साल अनचाहे लोगों को झेलने से बहतर है घर से निकले अपने राजस्थान के लोकतंत्र को वोटतंत्र मज़बूत बनाकर एक नया कमाल दिखाए ..........माफ़ी के साथ एक बार फिर इस इल्तिजा को सभी स्वीकार करेंगे ..आपकी अपनी बिटिया सदफ अख्तर .................कक्षा चार ...सोफिया स्कूल ...कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...