आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

26 अक्तूबर 2013

राहुल पर मोदी का बड़ा 'वार', कहा-चोरी की मोटरसाइकिल पर घूमे 'शहजादे'



उदयपुर. बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्‍मीदवार नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर कांग्रेस उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा। यहां एक रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने दावा किया कि उन्‍हें खुफिया विभाग के उस अधिकारी का पता चल गया है जिसने राहुल को मुजफ्फरनगर दंगे से जुड़ी बात बताई थी। मोदी ने कहा, 'मुझे पता चला है कि राजस्‍थान पुलिस का एक अफसर कांग्रेस का टिकट पाने के लिए घूम रहा है। उसने राहुल गांधी को मुजफ्फरनगर वाली कहानी बताई और उन्‍होंने पूरी दुनिया को यह कहानी सुना दी। ऐसे लोग कैसे देश चलाएंगे। ऐसे लोगों पर भरोसा नहीं किया जा सकता है।' गौरतलब है कि राहुल गांधी ने पिछले दिनों इंदौर की रैली में कहा था कि उन्‍हें खुफिया विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि पाकिस्‍तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई मुजफ्फरनगर दंगे के पीडित कुछ युवकों के संपर्क में है।
कांग्रेस की तरफ से धमकी मिलने के कुछ ही देर बाद हुई इस रैली में मोदी ने राहुल को फिर से शहजादा कहा और उन पर निशाना साधा। उन्‍होंने कहा, 'आपके राजस्‍थान में शहजादे आए थे। और वे क्‍या बोल कर गए, अभी तक कांग्रेस के लोग समझ नहीं पाए हैं। औरों की बात तो छोड़ें। क्‍या कहा, किसके लिए कहा, क्‍यों कहा, यह किसी को नहीं पता। शहजादे को अपने सीएम पर भरोसा नहीं है। भरोसा रहता तो वे राज्‍य सरकार को अंधेरे में रखकर उनके नेता चोरी-छुपे अचानक गोपालगढ़ नहीं पहुंचते। वह चोरी की मोटरसाइकिल पर बैठकर आए थे। ऐसे लोग राजस्‍थान की जनता को उपदेश देते हैं। जिस सरकार पर उनके शहजादे को भरोसा नहीं है, वैसी सरकार को बने रहने का हक नहीं है।'
मोदी ने अल्‍पसंख्‍यकों की सुरक्षा के मसले पर भी कांग्रेस को घेरा। उन्‍होंने कहा, 'गहलोत सरकार के शासन काल में 25 बड़े दंगे हुए, 80 से ज्‍यादा झड़पें हुई जिसमें कई निर्दोष मारे गए। राज्‍य में अल्‍पसंख्‍यक सुरक्षित नहीं है। राजस्‍थान के अल्‍पसंख्‍यक आयोग ने भी इसके लिए गहलोत सरकार की आलोचना की है।' 
 
गहलोत सरकार के मंत्रियों पर लगे यौन उत्‍पीड़न के आरोपों को लेकर भी मोदी ने कांग्रेस पर हमला बोला। उन्‍होंने कहा, 'क्‍या आज के माहौल में राजस्‍थान की कोई मां, बहन या बेटी किसी मंत्री से मिलने की हिम्‍मत करेगी? यहां लोकतंत्र का मजाक उड़ाया जा रहा है। कांग्रेस का अहंकार सातवें आसमान पर है।'  
 
यहां के गांधी ग्राउंड में आयोजित जनजाति मोर्चा सम्मेलन में मोदी के साथ पूर्व सीएम वसुंधरा राजे, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया और बीजेपी जनजाति मोर्चा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष फग्‍गन सिंह कुलस्‍ते भी मौजूद रहे। रैली में लोगों की भीड़ से उत्‍साहित मोदी ने कहा, 'यह नजारा कहता है, हवा का रुख क्‍या है। ऐसा पहली बार हुआ है कि यह स्‍टेडियम किसी नेता की रैली के लिए भर गया हो।' मोदी ने महाराणा प्रताप को याद करते हुए मेवाड़ की धरती को प्रणाम किया। उन्‍होंने उदयपुर रैली के लिए खुद को आमंत्रित किए जाने के लिए वसुंधरा राजे का शुक्रिया अदा किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...