आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

10 अक्तूबर 2013

राहुल गांधी ने बताया कौन हैं उनके गुरु, किसके दम पर खा रहा है ये देश रोटी



संगरूर. कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री और सोनिया गांधी को अपना 'गुरु' बताया।  राहुल ने वीरवार को यह बात पीजीआई के सेटेलाइट सेंटर के शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान कही। उन्होंने कहा मनमोहन सिंह ने देश और पंजाब के लिए जो किया है वह और कोई नहीं कर सकता।'राहुल ने गुजरात में पंजाब के किसानों को उजाडऩे का मुद्दा भी उठाया।
मंच पर राहुल गांधी के सामने कैप्टन अमरिंदर सिंह और प्रताप सिंह बाजवा ने एक दूसरे पर जमकर कमेंट किए। कैप्टन द्वारा संबोधन में बाजवा का नाम न लेने और प्रबंधों पर सवाल उठाने से बाजवा इतना भड़क गए कि उन्होंने भाषण में कैप्टन पर कई बार निशाना साधा।
इस दौरान राहुल कभी मुस्कुराए तो कभी गंभीर नजर आए। दरअसल, कैप्टन इस बात से नाराज थे कि पहले उनकी कुर्सी स्टेज पर नहीं लगवाई गई थी लेकिन देररात न केवल उनकी कुर्सी लगवाने को कहा गया बल्कि उन्हें बोलने का मौका भी देने का भी फैसला किया। बाजवा ने  पहली बार कैप्टन पर ऐसा हमला किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...