आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

11 सितंबर 2013

हिंदी भाषा से जुड़े कुछ रोचक तथ्य :

आज ‘हिंदी दिवस’ है। जो प्रत्येक वर्ष 14 सितम्बर को मनाया जाता है। 14 सितंबर 1949 को संविधान सभा ने एक मत से यह निर्णय लिया कि ‘हिन्दी’ ही भारत की राजभाषा होगी। इसी महत्वपूर्ण निर्णय के महत्व को प्रतिपादित करने तथा हिन्दी को हर क्षेत्र में प्रसारित करने के लिये राष्ट्रभाषा प्रचार समिति, वर्धा के अनुरोध पर सन् 1953 से संपूर्ण भारत में 14 सितंबर को प्रतिवर्ष हिन्दी-दिवस के रूप में मनाया जाता है।

हिंदी भाषा को देवनागरी लिपि में सन 1950 में अनुच्छेद 343 के अंतर्गत राष्ट्रभाषा का दर्जा दिया गया।

हिंदी भाषा प्रेम, मिलन और सौहार्द की भाषा है,इस भाषा की उत्पत्ति ही इस बात का प्रमाण है। हिंदी मुख्यतः आर्यों और पारसियों की देन है। हिंदी के अधिकतम शब्द संस्कृत,अरबी और फारसी भाषा से लिए गये है और यह भाषा अवधी,ब्रज आदि स्थानीय भाषाओँ का परिवर्धन भी है। इसीलिए तो इस भाषा को ‘सम्बन्ध भाषा’ के नाम से भी जाना जाता है। हिंदी (खड़ी बोली) की पहली कविता प्रख्यात कवि ‘अमीर खुसरों’ ने लिखी थी।

स्वतंत्रता संग्राम के समय तो हिंदी का प्रयोग अपने चरम पर था। भारतेंदु हरिश्चंद्र, मुंशी प्रेमचंद, जयशंकर प्रसाद, हरिशंकर परसाई, महादेवी वर्मा, हरिवंश राय बच्चन,सुभद्रा कुमारी चौहान जैसे लेखकों और कवियों ने अपने शब्दों से जन मानस के ह्रदय में स्वतंत्रता की अलख जलाकर इस संग्राम में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। महात्मा गांधीजी के स्वदेशी आन्दोलन में तो अंग्रेजी भाषा का पूर्ण रूप से त्याग कर हिंदी भाषा को अपनाया गया।

हिंदी  भाषा का स्वरुप ही अलग है, यह भाषा अत्यंत मीठी और खुले प्रकृति की भाषा है। हिंदी अपने अन्दर हर भाषा को अन्तर्निहित कर लेती है और अपने इसी गुण के कारण ही वर्तमान में विश्व की चौथी सबसे ज्यादा बोली जाने वाली भाषा है। यह भाषा केवल एक देश तक सीमित नही है, संयुक्त राष्ट्र अमेरिका, ग्रेट ब्रिटेन, दक्षिण अफ्रीका, मलेशिया, सिंगापुर जैसे कई देशों तक इसका विस्तार है। हिंदी का सरल स्वाभाव इसकी लोकप्रियता को बढ़ा रहा है।  कुछ बाधाएं आयी है इसके मार्ग में,पर हमें पूर्ण विश्वास है कि हिंदी हमारे दिल में यूं ही समाकर हमारी भावनाओं को जन-जन तक पहुंचती रहेगी और राष्ट्रभाषा के रूप में हमे गौरान्वित करती रहेगी।

संस्कृत और हिंदी देश के दो भाषा रूपी स्तंभ हैं जो देश की संस्कृति, परंपरा और सभ्यता को विश्व के मंच पर बखूबी प्रस्तुत करते हैं। आज विश्व के कोने-कोने से विद्यार्थी हमारी भाषा और संस्कृति को जानने के लिए हमारे देश का रुख कर रहे हैं।

हिंदी भाषा को हम राष्ट्र भाषा के रूप में पहचानते हैं। हिंदी भाषा विश्व में सबसे ज़्यादा बोली जाने वाली तीसरी भाषा है।

देश के गुलामी के दिनों में यहाँ अँग्रेज़ी शासनकाल होने की वजह से, अंग्रेजी का प्रचलन बढ़ गया था। लेकिन स्वतंत्रता के पश्चात देश के कई हिस्सों को एकजुट करने के लिए एक ऐसी भाषा की जरुरत थी जो सर्वाधिक बोली जाती है, जिसे सीखना और समझना दोनों ही आसान हों।

इसके साथ ही एक ऐसी भाषा की तलाश थी जो सरकारी कार्यों, धार्मिक क्रियाओं और राजनीतिक कामों में आसानी से प्रयोग में लाई जा सके। हिंदी भाषा ही तब एक ऐसी भाषा थी जो सबसे ज्‍यादा लोकप्रिय थी।

धीरे-धीरे हिंदी भाषा का प्रचलन बढ़ा और इस भाषा ने राष्ट्रभाषा का रूप ले लिया। अब हमारी राष्ट्रभाषा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी बहुत पसंद की जाती है। इसका एक कारण यह है कि हमारी भाषा हमारे देश की संस्कृति और संस्कारों का प्रतिबिंब है।

हिंदी भाषा से जुड़े कुछ रोचक तथ्य :

- आपको यह जानकर भी आश्चर्य होगा कि हिंदी भाषा के इतिहास पर पहले साहित्य की रचना भी ग्रासिन द तैसी, एक फ्रांसीसी लेखक ने की थी।

- हिंदी और दूसरी भाषाओं पर पहला विस्तृत सर्वेक्षण सर जॉर्ज अब्राहम ग्रीयर्सन (जो कि एक अंग्रेज हैं) ने किया।

- हिंदी भाषा पर पहला शोध कार्य ‘द थिओलॉजी ऑफ तुलसीदास’ को लंदन  विश्वविद्यालय में पहली बार एक अंग्रेज विद्वान जे.आर.कार्पेंटर ने प्रस्तुत किया था।

9 टिप्‍पणियां:

  1. They flaunt a new date in front of you, to make you jealous.
    With all the PS3 Controller Protective bag, you can actually keep favorite controller safe and from knocking and dust.
    What is it that invites crowds of a hundred thousand fans and sparks these crazed fans into an uncontrollable rage and
    a sudden state of chaos.

    Here is my blog :: games like candy crush

    जवाब देंहटाएं
  2. T shirts: while shopping for t shirts for men, you will get plenty of choices in necks like crew neck, turtle neck,
    collar neck and much more. You may be surprised to know that everything
    from rice and pasta to snacks and cereals can be purchased from the bulk bins.
    In years past, we depended on our telephones to keep us in touch with friends and family and for emergencies.



    Visit my web site :: teamviewer alternative (listmixer.com)

    जवाब देंहटाएं
  3. He is the founder of To get his FREE report: "How To Become The Alpha Dog" go to.

    From this documentary we learn that fame and fortune often come with a price, which
    is the loss of privacy. For now, the Oscars will keep the red carpet
    covered in plastic.

    Here is my site :: homepage

    जवाब देंहटाएं
  4. A tiny tugboat can move that huge ocean liner around if it does it a little bit at a
    time. Do not wear an ascot to meet with clients or give business presentations; just avoid this four-in-hand necktie
    alternative altogether at the workplace. Green leafy vegetables
    and citrus fruits and their juices are also useful.


    Feel free to surf to my site: jdownloader alternative

    जवाब देंहटाएं
  5. Since there seems to be no restrict in the great
    number of toys and games that can be obtained online, you get to practice your skills within mixing and matching clothes and the right accessories that go along with all of them.
    Flash online games include a large lover following inside the electronic society.
    You should not let your children play games with an M rating until they are old enough to be exposed
    to violence.

    Stop by my weblog: games like imvu

    जवाब देंहटाएं
  6. How much does a CNA earn in a month or year
    depends on a number of factors. Sound or preferably advanced computer knowledge is also another essential qualification
    to become an assistant professor. The fact that a
    new nurse almost always has to start out on night shift means you would make even more.


    My web-site - Medical Secretary Jobs

    जवाब देंहटाएं
  7. If you like the idea of an email program that's integrated with your web browser, you may want to consider trying out Opera Mail.
    Your employer and the retirement prepare supplier will
    need to be ready to offer suggestions to aid you choose the investments that you want
    to use for your 401k prepare. After the 2 recent Google updates,
    'Caffeine' and 'Panda' it's a new era for SEO professionals.



    My webpage; website ()

    जवाब देंहटाएं
  8. People are enjoying using advance mobiles and love to integrate custom mobile apps.
    The problem here is that the applications cannot be removed easily and
    will soon eat up a lot of memory. You can sell your application to various online app stores that
    Google has created for enabling users to
    purchase and download apps without any hassle.


    Take a look at my weblog; hungry shark evolution hack

    जवाब देंहटाएं
  9. To give an example, the Nephrology coders can earn around $50,000 per annum whereas Rheumatology coders may earn up to $57,
    000 every year. QROPS transfers are a good thing, but
    they are not suitable for everyone. In addition, Cruz's contract is very cap
    friendly this season as well.

    My web blog - Network Administrator Career

    जवाब देंहटाएं

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...