आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

13 अगस्त 2013

दोस्तों यह मुस्कुराता चेहरा कोटा के आई स्पेशलिस्ट युनुस का है .. जो धीमे धीमे मुस्कुरा कर लोगों का ईद ..तीज ..स्वतन्त्रता दिवस और रक्षा बंधन की मुबारकबाद दे रहे है

दोस्तों यह मुस्कुराता चेहरा कोटा के आई स्पेशलिस्ट  युनुस का है .. जो धीमे धीमे मुस्कुरा कर लोगों का ईद ..तीज ..स्वतन्त्रता दिवस और रक्षा बंधन की मुबारकबाद दे रहे है ..जी हाँ दोस्तों कोटा के मूल भाई युनुंस यहीं पले बढ़े और फिर कोटा में ही आँखों के डोक्टर के रूप में काम कर रहे है .. निवारण कार्य में आप हजारों हजार लोगों की आँखों के आपरेशन कर चुके है और अँधेरी आँखों को रौशनी की ज्योति देकर लोगों को उजाले से अँधेरे की  लेकर आये है ..आम चिकित्सकों से अलग थलग व्यवसायिक भावना से कोसों दूर सिर्फ और सिर्फ सेवा भाव डोक्टर युनुस की आदत बन गया है लोगों से मुस्कुरा कर पेश आना ..लोगों को परिवार की तरह ट्रीट करना इनकी आदत है और कम खर्च में स्थाई इलाज इनके हाथों में हुनर होने से कई लोग इन्हें आँखों को शिफा देने वाले कहने लगे है ...डोक्टर युनुस अंसारी कोटा में समाज सेवी संस्था अल्फ्लाह वेलफेयर सोसाइटी से जुड़े उसके पदाधिकारी और अध्यक्ष भी रहे और इस संस्था को योजनाबद्ध तरीके से अपने साथियों के साथ टीम भाव से एक सेवा भावी संस्था रचनात्मक कार्य करने वाली संस्था बनाया है ..डोक्टर युनुस वेसे तो पेशे से चिकित्सक है लेकिन कोटा की कई दर्जन समाजसेवी संस्थाओं से जुड़े है और हरदम हरवक्त हर पल हर क्षण कोटा की समस्याओं के निराकरण की कोशिशों में जुटे रहते है जबकि शोषित और उत्पीडित लोगों के लियें भी अपने चिकित्सकीय मर्यादाओं में रहकर वोह उसकी जितनी मदद कर सकते है उतनी मदद का प्रयास करते है कहते है के कुछ लोग ऐसे भी होते है जिनके दोस्त और दोस्त ही होते है भूले से भी कोई दुश्मन ऐसे लोगों का चाहकर भी नहीं बन पाता है और डोक्टर युनुस ऐसी ही शख्सियत है जिनका कोई दुश्मन नहीं है ..डोक्टर युनुस के इस चरित्र इस समर्पित चिकित्सा शेली चिकित्सा सेवा को सलाम .........अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...