आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

22 जुलाई 2013

उत्तराखंडः केदारनाथ के मलबे से निकल रही हैं लाशें ही लाशें

देहरादून. केदारनाथ मंदिर में आए मलबे की सफाई का काम शुरू होने के बाद सोमवार को मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा केदारनाथ पहुंचे। बहुगुणा ने चीफ सेक्रेटरी सुभाष कुमार और इंजीनियर्स इंडिया प्रोजेक्ट्स लिमिटेड (ईआईपीएल) के विशेषज्ञों के साथ मंदिर का दौरा किया। ईआईपीएल के पांच सौ लोगों की टीम मंदिर से मलबा हटाने के काम में लगी है। इसे राज्य सरकार ने यह जिम्मा सौंपा है। मलबे के नीचे से लाशें भी निकल रही हैं। टीम को उम्मीद है कि जल्द ही इसकी सफाई करा यहां नियमित पूजा शुरू कराई जा सकेगी। मंदिर के आस-पास की जगह में कम से कम 40 छोटी-बड़ी इमारतें क्षतिग्रस्त हैं। इन्हें हटाने और मरम्मत के काम की चुनौती है। इससे पहले सीएम ने यह ऐलान किया था कि मंदिर के 500 मीटर के दायरे में किसी भी प्रकार के निर्माण की इजाजत नहीं दी जाएगी। यहां ध्वस्त की जाने वाली परिसंपत्तियों की बाकायदा वीडियो रिकार्डिग और नंबरिंग की जाएगी। ताकि पुनर्निर्माण में संबंधित लोगों को प्राथमिकता दी जा सके। सीएम बहुगुणा ने कहा है कि जल्द ही मंदिर में पूजा शुरू कराई जाएगी। हालांकि उन्होंने इसके लिए कोई तय तारीख बताने से मना कर दिया लेकिन साथ में कहा कि यहां पर पूजा करना सुरक्षित है और इसे जल्द ही दोबारा से शुरू किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...