आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

26 जुलाई 2013

राहुल की करीबी सांसद को सौ टका टंच माल बताने के बाद बोले दिग्विजय- टीवी चैनल पर करूंगा केस



नई दिल्ली.  12 रुपये में भर पेट खाना वाले बयान पर राज बब्‍बर ने भले ही अफसोस जता दिया हो, लेकिन दिग्विजय सिंह के एक बयान पर नया विवाद खड़ा हो गया है। कांग्रेस के विवादास्पद नेता और पार्टी महासचिव दिग्विजय सिंह ने आरएसएस पर निशाना साधने के चक्कर विवादित बयान देने के कुछ घंटों के भीतर ही अपनी ही पार्टी की महिला सांसद को लेकर आपत्तिजनक भाषा में टिप्पणी कर डाली। दिग्विजय सिंह अपनी पार्टी की सांसद की शान में कसीदे गढ़ रहे थे, लेकिन इसके लिए प्रयोग की गई भाषा को लेकर सवाल उठ रहे हैं।( ..
 
दिग्विजय सिंह मध्य प्रदेश की मंदसौर सीट से लोकसभा सांसद मीनाक्षी नटराजन के बारे में मंदसौर की ही एक सभा में अजीब-ओ-गरीब बातें बोल गए। दिग्विजय सिंह ने मीनाक्षी नटराजन के बारे में कहा, 'गांधीवादी, सरल और ईमानदार हैं। सोनिया जी और राहुल जी इनको बहुत मानते हैं। मैं इनके काम को देखता हूं। ये मंदसौर में सब जगह जाती हैं, सबके पास जाती हैं, गांव-गांव पहुंचती हैं। मैं भी एक जौहरी हूं। 40-42 साल का अनुभव है। थोड़े वक्त बाद ही पता चल जाता है, कौन सही है और कौन फर्जी है। ये सौ टका टंच माल है। मैंने इनकी पहचान कर ली है।'  
 
टीवी चैनलों पर उनके इस बयान को आपत्तिजनक बताते हुए विपक्षी नेताओं की प्रतिक्रिया दिखाई गई तो सिंह ने सफाई दी। उन्‍होंने कहा कि उनके बयान को गलत ढंग से पेश किया गया। उन्‍होंने जो शब्‍द बोले थे उनका मतलब होता है सौ फीसदी खरा। इसमें कुछ भी गलत नहीं है। सिंह ने यह भी कहा कि वह उन टीवी चैनलों पर मानहानि का मुदकमा करेंगे, जि‍न्‍होंने उनके बयान को तोड़ मरोड़कर दि‍खाया है।  
 
मंदसौर की उस सभा में मौजूद मीनाक्षी ने दिग्विजय सिंह का बचाव करते हुए प्रतिक्रिया दी, 'दिग्विजय सिंह की टिप्पणी में कुछ भी गलत नहीं है। उन्होंने मेरे काम की तारीफ ही की है। उसमें कुछ गलत नहीं है।'
 
बीजेपी की प्रवक्ता मीनाक्षी लेखी ने इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'दिग्विजय सिंह ऐसी बातें पहले भी करते रहे हैं। मीनाक्षी नटराजन और कांग्रेस पार्टी इस बारे में क्या कहते हैं, यह जानने के बाद ही मैं अपनी बात कहूंगी।'  बीजेपी की नेता स्मृति ईरानी ने इस बारे में कहा, 'कांग्रेस ने कुछ दिनों पहले वर्कशॉप कर नेताओं को सच बोलने, संयत भाषा का इस्तेमाल करने की सीख दी थी। लेकिन राज बब्बर समेत कई नेताओं ने गरीबों का मजाक उड़ाया। और अब दिग्विजय सिंह, जिनकी आदत ही बकवास करना बन चुकी है, वे महिला के लिए ऐसी घटिया बातें कर रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...