आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

01 जुलाई 2013

सभी धर्मो हिन्दू ..मुस्लिम ..सिख इसाई को देश के अमन चेन और देश के सुकून इश्वर के कहर से मुक्ति के लियें अपने अपने तरीके से प्रार्थना करना चाहिए और सभी को अपने अपने तरीके से त्रासदी का शिकार हुए इस तांडव का पुनर्वास करने के लियें और फंसे हुए लोगों को बचाने के लियें कोशिश करना चाहिए

लोग केदारनाथ त्रासदी का सच तलाशने में लगे है लेकिन यह कुदरत है इश्वर है भगवान है इसका  भेद वही जाने ,,,,, इंसान इस भेद को पता नहीं लगा  सकता है  ....फिर भी देखो कोई कहता है ....के नरेंदर मोदी के ज़ुल्म अत्याचार बढने के बाद भी उसे ताजपोशी की बात इस देश के लोगों द्वारा की जा रही है इसलियें कुदरत का यह तांडव हुआ ...........कुछ कहते है के मनमोहन सिंह ने देश और देश के लोगों का बड़ा गरक कर देश में भ्रष्टाचार बेईमानी और महंगाई के नये आयाम स्थापित किये है और कोंग्रेस की चुप्पी देश की सभी साथी पार्टियों का मिलन  इस अत्याचार को बढ़ा रहा है इसलियें कुदरत का यह कहर हुआ कुछ कहते है गोपालगढ़ भरतपुर राजस्थान नरसंहार के बाद अशोक गहलोत को दोषी होने के बाद भी नहीं हटाया इसलियें यह अत्याचार हुआ है .कुछ कहते है विजय बहुगुणा उत्तराखंड के लायक नहीं होने पर भी उनको सत्ता सोंपी इसलियें यह कहर हुआ है .लेकिन दोस्तों सच क्या है यह तो कुदरत के भेद कुदरत ही जाने ..बस सच यही है के धरती पर कही ना कही पाप तो बढ़ा है और इस पाप के खिलाफ जब कोई खड़ा नहीं हुआ इस पाप के जब लोग समर्थक बन गये तब यह कुदरत का कहर हुआ है और इसके  लियें राहत और पुनर्वास कार्यों के साथ साथ देश के सभी धर्मो हिन्दू ..मुस्लिम ..सिख इसाई को देश के अमन चेन और देश के सुकून इश्वर के कहर से मुक्ति के लियें अपने अपने तरीके से प्रार्थना करना चाहिए और सभी को अपने अपने तरीके से त्रासदी का शिकार हुए इस तांडव का पुनर्वास करने के लियें और फंसे हुए लोगों को बचाने के लियें कोशिश करना चाहिए मानवता का इश्वर के संदेश सभी की मदद करो के सिद्धांत का पालन करते हुए बिना किसी जाती ..धर्म   .. क्षेत्रीयता के लोगों की मदद करना चाहिए .........अख्तर खान अकेला कोटा  राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...