आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

03 जुलाई 2013

दरा से बनेगा 87 किमी लंबा स्टेट हाईवे, मंत्रिमंडल की बैठक में मंजूरी



कोटा। राज्य सरकार ने दरा से कनवास-खानपुर होते हुए अरनिया तक 87 किलोमीटर लंबे मार्ग को स्टेट हाईवे घोषित कर दिया है। बुधवार को जयपुर में मंत्रिमंडल की बैठक में मंजूरी मिलने के बाद इसके आदेश जारी कर दिए।
टू लेन वाली इस नई सड़क का निर्माण पीडब्ल्यूडी कराएगा। विभागीय सूत्रों के अनुसार, फिलहाल यह जिला सड़क एमडीआर-55 है, जिसे राज्य मार्ग घोषित होने के बाद चौड़ा करके टू-लेन बनाया जाएगा। इसके निर्माण की टेंडर प्रक्रिया पूरी कर बरसात के बाद इसका काम शुरू कर दिया जाएगा।


अब ऐसे पहुंच सकेंगे झालावाड़
नए वैकल्पिक स्टेट हाईवे के लिए दरा से कनवास, धुलेट, खानपुर होते हुए तारज अरनिया तक 87 किमी लंबी सिंगल सड़क को नए सिरे से टू-लेन बनाया जाएगा। दरा से कनवास-धुलेट-खानपुर की दूरी 35 किमी है, वहां से मेगा हाइवे से झालावाड़ की दूरी 30 किमी है। अभी दरा से झालावाड़ का सीधा सड़क मार्ग 42 किमी है, जबकि नए वैकल्पिक स्टेट हाईवे से यह दूरी 65 किमी होगी।

टाइगर रिजर्व से आ रही थी अड़चन
मुकंदरा टाइगर रिजर्व घोषित होने के बाद दरा से झालावाड़ तक एनएच-12 की क्षतिग्रस्त सड़क की मरम्मत के लिए एनएचएआई को अनुमति नहीं मिल पा रही है, जिससे इस मार्ग पर आवागमन बाधित हो रहा है। पीडब्ल्यूडी मंत्री भरतसिंह ने पिछले दिनों दरा-खानपुर-अरनिया वैकल्पिक स्टेट हाईवे का प्रस्ताव बनाकर मुख्यमंत्री को भेजा था, जिसे बुधवार को हरी झंडी दे दी गई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...