आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

21 मई 2013

दोस्तों कोटा अदालत परिसर में एक कुत्ता और नगर निगम की लापरवाही ने कोटा की सभी प्रशासनिक हालातों की पोल कर रख दी है

दोस्तों कोटा अदालत परिसर में एक  कुत्ता और नगर निगम की लापरवाही ने कोटा की सभी प्रशासनिक हालातों की पोल  कर रख दी है ......कोटा अदालत परिसर में एक सतविंदर जी ने एक कुत्ते को पला था उसे वोह रोज़ बढ़े प्यार से रोटी ..बिस्किट    वगेरा खिलाते थे कुत्ता इन जनाब का भगत ओर यह जनाब कुत्ते के भगत ....कल अचानक इस कुत्ते को बीमारी हो गयी और यह कुत्ता लोगों को काटने लगा एक सात साल के बच्चे पर इस कुत्ते ने हमला किया पैर का बोता नोच बचाने गए बाप पर भी हमला किया और एक दिन में आधा दर्जन लोगों को इस कुत्ते ने गम्भीर घायल कर दिया था सुबह फिर इस कुत्ते ने लोगों पर हमला किया अदालत परिसर में एक तरफ हड़ताल और वकीलों के आन्दोलन   दूसरी तरफ कुत्ते के हमले की पीड़ा खेर दस बजे सर्प विशेषग्य गोविन्द शर्मा को  गया उन्होंने कुत्ते को काबू में  की कोशिश की लेकिन कटकना कुत्ता किसी को भी बख्शने को तय्यार नहीं था अदालत परिसर में जहां जज है ..मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट है पुलिस चोकी है सभी ने नगर निगम के अधिकारियों को कुत्ता पकड़ने के लियें कुत्ता गाडी भेजने के लियें कहा लेकिन तीन घंटे तक नगर निगम ने नहीं सुनी और कुत्ता लगातार लोगों को काटता रहा घायल करता  अकेले गोविन्द शर्मा लोगों को बचाने की कोशिशों में जुटे रहे ..खेर हमे पता चला हमने इस मामले में जब नगर निगम में सुनवाई नहीं देखी तो अतिरिक्त जिला कलेक्टर कोटा नगर राकेश जायसवाल से कहा फिर उन्होंने एक्शन लिया और    नगर निगम को निर्देश देकर कुत्ता गाड़ी  लेकिन इस दोरान आधा दर्जन से भी अधिक लोग  हो चुके थे और इंजक्शन लगवाने   जा चुके थे .अदालत परिसर में जज मजिस्ट्रेट ने एक याचिका नईमुद्दीन एडवोकेट मुकेश   में नगर निगम को कोटा अदालत परिसर से कुत्ते व्  भगाने और पकड़ने का हुक्म नामा  कर  रखा है इस के बावजूद भी जज साहब मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट साहब ..नाज़िर साहब ..पुलिस चोकी नगर निगम से  पर गाडी नहीं मंगवा पाई अब अंदाजा लगाइए के पावरफुल लोगों की कुत्ते के मामले में नगर निगम के आगे  पावर रह जाती है ..भला हो अतिरिक्त नगर दंडनायक राकेश जायसवाल और गोविन्द शर्मा का जिन्होंने इस मामले में वक्त पर काम  वरना तो कुत्ते के काटे  लोगों से  आज तो अस्पताल  भरा होता है न मजेदार बात जिस अदालत ने नगर निगम को कुत्ते   जानवर अदालत परिसर से पकड़ने के आदेश दे  रखे है  अदालत परिसर में कुत्ते के  से लोग दुखी थे और नगर निगम में कोई सुनवाई कोई गम्भीरता नहीं थी ........अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...