आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

12 मई 2013

अशोक गहलोत विरोधी और कोंग्रेस के आस्तीन के सांप नहीं चाहते के गहलोत के नेतृत्व में फिर से कोंग्रेस की सरकार बने



राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उनके समर्थकों सावधान हो जाओ राजस्थान मे अशोक गहलोत में फिर से कोंग्रेस की सरकार के बनते आसारों से कोंग्रेस के आस्तीन के सांप एक बार फिर सक्रिय हो गए है और अब वोह पुरे राजस्थान में योजनाबद्ध तरीके से कोंग्रेस और खासकर अशोक गहलोत उनके समर्थकों के खिलाफ कुप्रचार कर कोंग्रेस की सरकार नहीं बने इस जुगत में लग गये है ...अशोक गहलोत की सादगी ..ईमानदारी और निरंतर बन रही स्वच्छ छवि से वोह तो आम जनता के बीच में लोकप्रियता हांसिल कर रहे है कोंग्रेस का परचम बुलंद कर रहे है और गरीबों पीड़ितों के मसीहा बनकर एक बार फिर राजस्थान में कोंग्रेस की सरकार बनाने की कामयाब कोशिशों में जुटे है ...सभी जानते है के अल्पमत में रहकर किन विकट परिस्थितियों में तलवार की धार पर चलकर अशोक गहलोत ने पुरे पांच साल सरकार चलाइये और फ्लेगशिप योजना से लेकर स भी योजनाओं को लेकर कोंग्रेस को जिंदाबाद किया है ...सी पी जोशी को भरपूर सम्मान देने के बाद भी वोह अपनी हरकतों से बाज़ नहीं आये ..कर्नल सोनाराम हो चाहे दुसरे लोग हो  अशोक गहलोत को हीरो बनता देख मन ही मन कुड़ते रहे है और कीड़ों की तरह से कुलबुला रहे है ..गहलोत के पास अशोक गहलोत खुद के आलावा केवल शान्तिकुमार धारीवाल और डोक्टर जितेन्द्र सिंह के आलावा जीरों मंत्री रहे है ऐसे में भी जब उनके बनाये हुए बोर्ड कोर्पोरेशन के लोग जनता को गहलोत के खिलाफ करने में लगे हो तब गहलोत ने सरकार की छवि सुधारने और विपक्ष भाजपा खुद कोंग्रेस के विरोधियों को जवाब देने के लियें संदेश यात्रा का जो दोर शुरू किया उससे प्रदेश कोंग्रेस अध्यक्ष के साथ कोंग्रेस एक जुट लगी है और कोंग्रेस जनता के सामने एक बार फिर हीरो बनकर उभर रही है ...बस गहलोत का नेतृत्व फिर से राजस्थान में सरकार न बना ले इसीलियें कोंग्रेस के कुछ गद्दार आस्तीन के सांप सक्रीय हो गए है वोह खाते कोंग्रेस की है लेकिन बजा अभी भाजपा की रहे है इतना ही नहीं सरकारी तन्त्र भी उनकी मदद कर रहा है राजस्थान की विजिलेंस और पुसी आई डी रिपोर्ट जिलेवार सरकार के पास सही नहीं पहुंचाई जा आरही है कई मामलों में अशोक गहलोत को गुमराह किया जा रहा है और जिले के एस पी कलेक्टर कुछ स्थानों पर तो आल इस वेळ की फर्जी और झूंठी रिपोर्टें भेज रहे है ऐसे में गहलोत को जब शिकायतों का पता ही नहीं तो समाधान केसे होगा और जो जनता गहलोत के नेत्रत्व में कोग्न्रेस से जुड़ रही है वोह कोंग्रेस से अलग होती जायेगी बस यही मामला राजस्थान के आस्तीन के सांप आकर रहे है कोटा में तीन माह से भी अधिक समय से वकील हड़ताल पर है सही मायनों में सरकार  की छवि बिगड़ रही है लेकिन सरकार के पास आल इस वेल की झूंठी रिपोर्टें पहुंचाई जा रही है पहले तो सभी प्रयासों के बाद भी मुख्यमंत्री से वकील मुलाक़ात नहीं कर सके जब कोटा के सांसद इजय्राज सिंह ने मुलाक़ात कराई और काफी हद तक बात बनती नज़र आई तो कोटा में हडताल खत्म ना होजाए इसके लियें कोंग्रेस का एक गुट सक्रिय हो गया कोटा में वकीलों की हड़ताल खत्म ना हो मुख्यमंत्री का गुणगान ना हो इसके लियें इस खास कोंग्रेसी गुट ने पूरी जान लगाकर कोटा में हडताल खत्म करने का विरोध किया और फिर हड़ताल यथावत है कोई कुछ भी कहे लेकिन सरकार की हठधर्मिता के कारन कोटा के वकीलों की हड़ताल सरकार और कोंग्रेस के तो खिलाफ माहोल बना ही रही है ऐसे उदाहरण कोटा में ही नहीं पुरे राजस्थान में चल रहे आंदोलनों और उनके समाधान के मिल जायेंगे इसलियें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के समर्थकों और खुद अशोक गहलोत को अपनी छवि बचाने और सरकार फिर से बनाने के लियें आस्तीन के सापों से सावधान रहने की जरूरत है और सरकारी रिपोर्टों से अलग हठ कर हर जिले हर कस्बे हर विधानसभा क्षेत्र में अपने वफादारों की टीम तय्यार करना चाहिए ताकि सरकार और सरकार के मंत्रियों की रिपोर्टों को क्रोस टेली कर समस्याओं का समाधान वक्त पर हो सके और इस नाज़ुक मोड़ पर जनता को सरकार के खिलाफ होने सरकार से नाराज़ होने से बचाया जा सके अगर कोटा के वकीलों के आन्दोलन को मुख्यमंत्री ने गम्भीरता से नहीं लिया और राजस्थान में चल रहे ऐसे कई आन्दोलन के मामले में मुख्यमंत्री जी आल इस वेळ की फर्जी रिपोर्टों को ख़ारिज करे और खुद अपने वफादारों की सूचि बनाकर उनसे रिपोर्ट मंगवाए तभी आस्तीन के संपो की नाक में नकेल डल सकेगी और कोग्न्रेस की सरकार एक बार फिर बन सकेगी वरना यह आस्तीन के सांप झूंठी  खबरे और अफवाहों के अधर पर जनता को कोंग्रेस के खिलाफ भड़काने में कोई कसार नहीं छोड़ रहे है और इससे निश्चित तोर पर कोंग्रेस जीती हुई बाज़ी हार जाएगी हार जायेगी देखते है अशोक गहलोत और उनके समर्थक इस सच को गहलोत तक पहुचाते है या फिर उनके खिलाफ कोंग्रेसियों कोंग्रेस के आस्तीन के सांपो से मिलकर इस खबर को उन तक पहुँचाने से गुरेज़ करते है .अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...