आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

26 अप्रैल 2013

महारानी वसुंधरा सिधिया साहिबा आपकी यह केसी स्वराज की संकल्प यात्रा है जो आप स्वराज की सभी हकीक़तें भूल गयी है ,,

महारानी वसुंधरा सिधिया साहिबा आपकी यह केसी स्वराज की संकल्प यात्रा है जो आप स्वराज की सभी हकीक़तें भूल गयी है ,,,महारानी साहिबा राजस्थान में आप स्वराज स्थापित करने के लियें सोतो हों को जगाने के लियें यात्राएं कर रही है लेकिन स्वराज के मूल सिद्धांत पर आप खुद सो रही है ...आप की यात्रा एक हफ्ते से कोटा सम्भाग यानी हाडोती सम्भाग में चल रही है  .....कोटा के वकील ... कोटा की जनता .... कोटा सम्भाग के गरीब और पीड़ित लोग ... कोटा में न्यायिक मामलों में स्वराज स्थापित करने की मांग को लेकर क्रमिक अनशन पर है कोटा के वकील कोटा सम्भाग के लोगों के लियें सस्ते त्वरित न्याय की मांग को लेकर बहत्तर दिन से आन्दोलन पर है आप को इस आन्दोलन की जानकारी है आपको यह भी पता है के कोटा में राजस्थान हाईकोर्ट की बेंच स्थापित करने की मांग वाजिब है व्यवहारिक है और इसके लियेंह केन्द्रीय कानून मंत्री ने भी सशर्त स्वीक्रति देने का आश्वासन दिया है ...आपके विपक्ष नेता होने के दोरान इस सरकार ने कोटा में राजस्व मंडल की डबल बेंच और किराये मामलो में विश्सिह्थ ट्रिब्यूनल खोलने की घोषणा की थी ..ना आप इन घोषणाओं को पूरा करवाने के लिए आगे बढ़ी ना ही आपकी पार्टी ने कुछ किया ..अब जब कोटा में वकील इन मांगों को लेकर जनता से समर्थन प्राप्त कर आन्दोलन कर रहे है तब अगर आप हाडोती के दोरे के दोरान स्वराज संकल्प यात्राओं की जनसभाओ में कोटा में हाईकोर्ट आन्दोलन ..राजस्व मंडल की डबल बेंच स्थापित करने की मांग पर कुछ ना बोले तो यह यहाँ की जनता और वकीलों के साथ धोखा नहीं तो और क्या है आप विपक्ष में है हाडोती की लाडली है आप हाडोती से सांसद रहकर केंद्र में केबिनेट मंत्री रही है आप हाडोती से विधायक रहकर मुख्यमंत्री रही है वर्तमान में आप भाजपा की प्रदेश अध्यक्ष और भावी मुख्यमंत्री बन्ने की कोशिशों में है ऐसे में हाडोती यात्रा के दोरान कोटा प्रवास के दोरान आपका स्वराज संकल्प होना चाहिए था आप कोटा के वकीलों के धरना स्थल पर अदालत परिसर आतीं उन्हें आश्वस्त करती उनके आन्दोलन को समर्थन करती तब लगता के आप राजनीति नहीं कर रही है आप सही में स्वराज संकल्प की यात्रा कर रही है लेकिन आपने कोटा के वकीलों कोटा सम्भाग की जनता हाडोती के किसानों के इस दर्द को मिटाने के लियें एक सभा में भी मुद्दा नहीं उठाया है अब केसे मान ले के आप स्वराज का संकल्प लेकर बेठी है ......अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...