आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

20 अप्रैल 2013

दोस्तों एक तरफ देश दामिनी और फिर उसके बाद गुडिया के साथ हुई हेवानियत भरी घटना को लेकर सडको पर है दिल्ली कमिश्नर को हटाने की मांग कर रहे है दूसरी तरफ राजस्थान की शिक्षा नगरी कोटा में एक पुलिस कर्मी और उसका परिवार उसकी पांच साल की बच्ची के साथ हुई हेवानियत की घटना के मामले में न्याय को दर दर भटक रहा है

दोस्तों एक तरफ देश दामिनी और फिर उसके बाद गुडिया के साथ  हुई हेवानियत भरी घटना को लेकर सडको पर है दिल्ली कमिश्नर को हटाने की मांग कर रहे है दूसरी तरफ राजस्थान की शिक्षा नगरी कोटा में एक पुलिस कर्मी और उसका परिवार उसकी पांच साल की बच्ची के साथ हुई हेवानियत की घटना के मामले में न्याय को दर दर भटक रहा है जी हाँ दोस्तों किशोरपुरा इलाके में रहने वाला एक आर ऐ सी कोटा में तेनात सिपाही जिसकी अबोध बालिका के साथ उसी के साथ तेनात सिपाही के इक्कीस साल के लडके ने घिनोनी हरकत की जिसका मुकदमा कोटा के थाने में दर्ज करवाया गया है ....इस मामले में पुलिस अपराधी को गिरफ्तार नहीं कर रही है अपराधी को केसे बचाया जाये इस दिशा में तफ्तीश कर रही है ..यह आर ऐ सी का जवान कोटा बाल कल्याण समिति के पास गुहार कर चूका है कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारीयों के सामने आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर खून के आँसू रो चुका है ..एक आध अख़बार ने खबर भी दी है लेकिन दोस्तों अब तक अपराधी को केसे बचाया जाए इस तरफ ही तफ्तीश चल रही है एक मासूम बच्ची जिसने अपराध करने वाले अंकल जी की शिनाख्त भी कर ली है फिर भी पुलिस इनके खिलाफ कोई  नहीं कर रही है ......इस आर ऐ सी के पीड़ित बाप ने अपनी कहानी सभी राजनितिक दलों के नेताओं को भी बताई है ...अख़बार वालों को भी बताई है लेकिन इसकी मदद करने इसको इंसाफ दिलाने अभी तक की आगे नहीं आया है देखलो एक तरफ गुडिया के लियें देश सडको पर है देश में उबाल है कमिश्नर तक को हटाने और गृह मंत्री को इस्तीफे की मांग उठ रही है दूसरी तरफ राजस्थान के इस कोटा शहर में लोगों का पानी मर गया है और पुलिस तफ्तीश के नाम पर दर्ज मुकदमे में मनमानी कर रही है अपराधी को बचा रही है फरियादी को डरा धमका रही है है न गज़ब का इंसाफ राजस्थान जी और राजस्थान के सियासी समाजसेवी लोगों जी ....अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...