आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

17 अप्रैल 2013

भवानी सिंह राजावत ने वकीलों की मांगों का समर्थन किया

कोटा जिले के लाडपुरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक और प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता भवानी सिंह राजावत ने आज वकीलों के चरना स्थल पर पहुंच कर उन्हें सम्बोधित करते हुए कहा के वोह वकीलों की राजस्व मंडल की डबल बेंच कोटा में खोलने ...राजस्थान हाईकोर्ट की सर्किट बेंच कोटा में खोलने और वकीलों की कोलोनी में सुविधाएं उपलब्ध कराकर उनकी दरो में रियायत करने की मांग से सहमत है और वोह इन मांगों के समर्थन में विधायक ओम बिरला के साथ विधानसभा और सार्वजनिक मंचों पर उठा भी चुके है ....कोटा अभिभाषक संघर्ष समिति ने आज भवानी सिंह राजावत का घेराव करने की घोषणा की थी लेकिन पूर्व निर्धारित कार्यक्रम से पहले ही खुद भवानी सिंह धरना स्थल पर आ धमके उन्होंने कहा के वोह वकीलों के साथ हर आन्दोलन में सक्रिय रहे है वकीलों की मांगों के समर्थन में उन्होंने रास्ते भी रोके है और मुकदमे भी दर्ज करवाए है वोह मुकदमे आज भी उनके खिलाफ विचाराधीन है ..राजावत ने कहा के कोंग्रेस सरकार और उसके मंत्री अंधे ..गूंगे बहरे हो गये है और हालात यह है के उन्हें वकीलों और जनता की जायज़ मनग नज़र नहीं आ रही है उन्होंने जोधपुर में कल आई आई टी के शिलान्यास को कोटा की जनता के सीने  पर पत्थर रखने का तमाशा बताया ....राजावत ने कहा के सरकार में बेठे कोटा के प्रतिनिधियों से ऐसा लगता है के वोह कोटा के प्रतिनिधि नहीं जोधपुर और बीकानेर के प्रतिनिधि है उन्होंने कहा के सी पी जोशी रेलवे डिब्बों का कारखाना भीलवाडा ले गए जबकि कोटा इसके लियें उपयुक्त स्थान था ..भवानी सिंह राजावत ने भरोसा दिलाया के वोह वकीलों के साथ हर कदम पर कंधे से कंधा मिलकर साथ चलेंगे लाठी भी खायेंगे और गोली भी खायेंगे लेकिन वकीलों की मांगों के समर्थन में आन्दोलन से पीछे नहीं हटेंगे ..राजावत ने कहा के सत्ताईस अप्रेल को राजस्थान की भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महारानी साहिबा  वसुंधरा सिधिया कोटा आ रही है रात्रि विश्राम उनका कोटा में है इस दिन वकीलों के शिष्ट मंडल से वसुंधरा जी की वार्ता कराई जायेगी उन्होंने कहा के हम और हमारी पार्टी वकीलों की सभी मानगो से सहमत है और अगर भाजपा की सरकार आती है तो तुरंत राजस्व मंडल की डबल बेंच कोटा में   .. काम   करना शुरू कर देगी .. उन्होंने कहा के वकीलों की प्लाट की दरें उनकी सरकार कार्यभार सम्भालते ही तुरंत कम कर देगी जबकि केंद्र में नरेंद्र मोदी के नेत्रत्व में सरकार बनने पर वहा प्रयास कर कोटा में हाईकोर्ट की सर्किट बेंच खुलवाई जाएगी .....धरना स्थल पर आज टेक्सेशन बार के वकीलों ने क्रमिक अनशन पर बैठकर समर्थन दिया जबकि धरने को भाजपा के आलोक शर्मा और राजकुमार महेश्वरी ने भी सम्बोधित किया संचालन रवि विजय ने किया आन्दोलन की रूपरेखा के बारे में मनोजपुरी ने वकीलों का पक्ष रखा .....अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...