आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

17 मार्च 2013

मुझे एक सवाल का जवाब चाहिए

दोस्तों मुझे एक सवाल का जवाब चाहिए कथित धर्मनिरपेक्ष लोग मुसलमानों के वोटों से सरकार के मजे लेने वाले लोग और इस सरकार में बेठे हमारी ही कोम के सरकारी दलाल वर्षों से एक ही जूमला बोलते है मुसलमानों को पढ़ो ..तालीम दो ..लेकिन क्या आप जानते है आज हर घर में ग्रेजुएट बी एड ..इंजीनयर ..डोक्टर ..एम ऐ या दूसरी शिक्षा की डिग्री वाले बच्चे तो है लेकिन नोकरी नहीं है ..आप जानते है राजस्थान में राजस्थान मदरसा बोर्ड के भ्रष्टाचार के कारण छ हजार बी एड मुसलमान पेराटीचर लग सकते थे लेकिन वोह अभी भी बेरोजगार है ..दोस्तों मुसलमान पढ़ा लिखा अथो है लेकिन बेरोजगार है रोज़गार के लियें कोई सियासी पार्टी या सियासी दलाल नेता नहीं बोलता .....एक कडवा सच यह भी है के मुसलमानों के कल्याण के लियें खुदा की राह में समर्पित वक्फ संपत्तियों पर अधिकतम कोंग्रेसी कब्जेदार है कहीं कब्रिस्तानों पर कब्जे है तो कहीं मस्जिदों पर कब्जा है कहीं मदरसों पर कब्जे है तो कहीं वक्फ सम्पत्तियों को बेचा जा रहा है और यह सब कोंग्रेस का वोटर कोंग्रेस का कार्यकर्ता ही कर रहा है अब अगर कब्रिस्तानों से कब्जे छुडवाने की बात करते है तो कोंग्रेसी दलाल मुसलमान कहते है अरे हमेशा कब्रिस्तानों ही कब्रिस्तानों की बात करते हो बच्चों को पढाओ जब पढ़े लिखे बच्चों की सूचि देकर उनके लियें हम रोज़गार नोकरी की बात करते है तो फिर हमे वापस कब्रिस्तानों में उलझाने की बात करते है दोस्तों ऐसे सियासी नेताओं के साथ केसा सुलूक होना चाहिए जो दिल से जहन से मुसलमान तो नहीं है जिनके चेहरे पर दाड़ी है दिखावे के तोर पर हाजी का लक़ब है लेकिन वोह इस कोम के व्यापारी है और कोम को बेचकर खुद सियासी कुर्सी हांसिल करने की जुगत में है या फिर कुर्सी मिल गयी तो अल्लाह और नबी की जगह कोंग्रेस कोंग्रेस या फिर अपने आका नेता की तस्बीह पढ़ रहे है उनके लियें तो कोम और कोम के लोगजाएँ चाहे भाड़ में ..आप भी अपने इलाके या राज्य के ऐसे कोम के सोदेबाज़ गद्दार नेताओं के नाम जानते हो तो प्लीज़ शेयर करें और उनकी पोल खोलें कमेंट्स में उनकी पोल पट्टी और नाम बताएं हम और कोम के लोग आभारी रहेंगे गुमराही से बाख सकेंगे ...अख्तर खान अकेला कोटा

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...