आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

15 मार्च 2013

पुलिसवालों की एक और दिल दहला देने वाली करतूत, युवक का सिर तंदूर में डाला!



अमृतसर. तरनतारन में महिला को सरेराह पीटने का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ है कि अमृतसर पुलिस के कांस्टेबल ने युवक का सिर तंदूर में डालकर उसे बुरी तरह जला डाला। घटना बटाला रोड स्थित तुंगपाई इलाके की है। संबंधित थाने की पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। वहीं, झुलसे व्यक्ति को अस्पताल में दाखिल करवाया गया है।
पीडि़त शाम कुमार एक फैक्टरी में काम करता है। वह वेतन लेकर घर लौट रहा था। रास्ते में बटाला रोड स्थित एक ठेके के पास पहुंचा ही था कि इसी दौरान कांस्टेबल जसबीर सिंह अपने तीन साथियों के साथ वहां आया और उससे पैसे मांगने लगा। उसके मना करने पर तीनों ने मिलकर उसकी जेब से रुपए निकालने की कोशिश की।
विरोध करने पर कांस्टेबल जसबीर ने अपनी लाठी से उसे पीटना शुरू कर दिया और सिर पर भी लाठी मारी। इतना ही नहीं, गुस्साए सिपाही ने उसका मुंह ठेके के पास बने ढाबे के तंदूर में डाल दिया। इस घटना के बाद वहां अफरातफरी मच गई। आसपास के लोगों को किसी तरह शाम को छुड़ाया।
पीडि़त की पत्नी काजल के मुताबिक ठेके के आसपास के लोग शाम को जानते थे। लोगों ने उन्हें फोन कर घटना की जानकारी दी। इसके बाद उन्होंने थाना मोहकमपुरा पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलते ही थाना मोहकमपुरा प्रभारी अमरीक सिंह, एएसआई अर्जुन कुमार मौके पर पहुंचे और काजल का बयान कलमबद्ध किया। अमरीक सिंह के मुताबिक आरोपी जसबीर सिंह के घर रेड की गई, लेकिन वह फरार है।

 

अमृतसर. तरनतारन में महिला को सरेराह पीटने का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ है कि अमृतसर पुलिस के कांस्टेबल ने युवक का सिर तंदूर में डालकर उसे बुरी तरह जला डाला। घटना बटाला रोड स्थित तुंगपाई इलाके की है। संबंधित थाने की पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। वहीं, झुलसे व्यक्ति को अस्पताल में दाखिल करवाया गया है।
पीडि़त शाम कुमार एक फैक्टरी में काम करता है। वह वेतन लेकर घर लौट रहा था। रास्ते में बटाला रोड स्थित एक ठेके के पास पहुंचा ही था कि इसी दौरान कांस्टेबल जसबीर सिंह अपने तीन साथियों के साथ वहां आया और उससे पैसे मांगने लगा। उसके मना करने पर तीनों ने मिलकर उसकी जेब से रुपए निकालने की कोशिश की।
विरोध करने पर कांस्टेबल जसबीर ने अपनी लाठी से उसे पीटना शुरू कर दिया और सिर पर भी लाठी मारी। इतना ही नहीं, गुस्साए सिपाही ने उसका मुंह ठेके के पास बने ढाबे के तंदूर में डाल दिया। इस घटना के बाद वहां अफरातफरी मच गई। आसपास के लोगों को किसी तरह शाम को छुड़ाया।
पीडि़त की पत्नी काजल के मुताबिक ठेके के आसपास के लोग शाम को जानते थे। लोगों ने उन्हें फोन कर घटना की जानकारी दी। इसके बाद उन्होंने थाना मोहकमपुरा पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलते ही थाना मोहकमपुरा प्रभारी अमरीक सिंह, एएसआई अर्जुन कुमार मौके पर पहुंचे और काजल का बयान कलमबद्ध किया। अमरीक सिंह के मुताबिक आरोपी जसबीर सिंह के घर रेड की गई, लेकिन वह फरार है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...