आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

22 फ़रवरी 2013

मेने लाख चाहा में हिन्दुस्तान हो जाऊं ..

मेने लाख चाहा
में हिन्दुस्तान हो जाऊं ..
मेने लाख चाहा
में भारत महान हो जाऊं
मेने लाख चाहा
में इंसान हो जाऊं ..
लेकिन दोस्तों
अफ़सोस के साथ कहता हूँ
में ना हिन्दुस्तान ..न भारत महान
न इंसान बन सका
इतना ही नहीं
में न हिन्दू बन सका
न मुसलमान बन सका
सिर्फ नाम में ही मेरा मजहब था मेरा धर्म था
मेरी जीवन शेली मेरे आचरण में
मेरे धर्म मेरे मजहब के निर्देश
मानवता जीवित रखने का आदेश की पालना नहीं थी
में कोंग्रेसी था ..में भाजपाई था
में लीगी था ,,में बजरंगी था
में तबलीगी था में सुन्नी था में शिया था
में सनातन था ..में संघ था में जमाती था
नहीं था तो बस इन्सान नहीं था
इसीलियें तो में इंसान से शेतान राक्षस बन गया ....

--
akhtar khan akela

1 टिप्पणी:

  1. वहा वहा कड़वा सच बयान किया है आपने सच में हम एक इंसान ही नहीं बन बाते है तो और क्या बन सकते है कहतें हैं की हम लोगों के पूर्वज बन्दर थे पर आज वही बन्दर कहतें हैं की ये इंसान मेरी संतान थी पर आज ये इंसान ना हो कर बेईमान , लोभी पशु हो गया है
    मेरी नई रचना

    खुशबू

    जवाब देंहटाएं

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...