आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

20 फ़रवरी 2013

मेरे दोस्तों मेरे भाइयों हंसने की बात नहीं है .

मेरे दोस्तों मेरे भाइयों हंसने की बात नहीं है ...आज विश्व सामंजिक न्याय दिवस है और इस दिवस को हमारे में भी मनाया जा रहा है ..दोस्तों जरा सोचो ज़रा खुद से सवाल कर क्या हमारे देश में सामाजिक न्याय है ..हमारे देश में गरीब गरीब है अमीर अमीर है ..हमारे देश में गरीबों को दी जाने वाली सरकारी सब्सिडी की जा रही है है और आमिर उद्ध्योगपतियों को टेक्स रियायतें दी जा रही है यही हमारे देश का सामाजिक न्याय है .यहाँ एक आई ऐ एस या फिर अरब पति के लडके को आरक्षण इसलियें है क्योंकि वोह आरक्षित जाती का है और एक स्वर्ण को भूखों मरने के लियें इसलियें छोड़ा गया है क्योंकि आरक्षण नहीं दिया गया है ....गरीब का मुकदमा में नहीं है ..जिन अमीरों के खिलाफ मुकदमे दर्ज है उनके कोई कार्यवाही नहीं है क्या यही है हमारा सामजिक न्याय अगर नहीं तो फिर हम संघर्ष क्यूँ नहीं करते हम जमीनी हकीकत क्यूँ नहीं समझते .हम धरातल पर वास्तविक सामाजिक न्याय स्थापित कर राम राज क्यूँ स्थापित नहीं करते .........अख्तर खान अकेला

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...