आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

23 जुलाई 2012

...सभी को आनंद देने वाले आनंद पाटनी को मेरा सलाम


दोस्तों आप हैं कोटा के प्रसिद्ध समाजसेवी ..कर्मठ वरिष्ट कोंग्रेसी नेता आनंद पाटनी ..जी हाँ यह वही पाटनी जी है जिनसे हर किसी को मिलने के बाद आनंद ही आनंद आता है और मिलने वाला हर शख्स गद गद हो जाता है ..आनंद पाटनी जी का दूसरों को आनंद देने का यही अंदाज़ लोगों को भाया हुआ है और यही वजह है के कोटा नगर निगम में आप लगातार कोर्पोरेटर के पद पर विकट परिस्थितियों में भी भरी मतों से जीत रहे है ...आप स्मार्ट तो कितने है यह तो आपने इनके खुबसूरत मुस्कुराते चेहरे को देख कर समझ लिया होगा लेकिन आप जितने हेंडसम बाहर से दीखते है उससे कई गुना ज्यादा अन्दर से भी आप सुन्दर है ...मिर्द्दुल स्वभावि ..सभी के काम आने का जज्बा ..लोगों के लियें बिना किसी मतलब के पलक पावने बिछाने का सेवा भाव ..और कर्मठ कोंग्रेसी कार्यकर्ता के नाते हर कदम पर कोंग्रेस के सुरक्षित भविष्य के लियें इमानदारी और कर्मठता से कार्य करते रहना इनका अपना समर्पित स्वभाव है ..आनंद पाटनी यूँ तो किसी परिचय के मुहताज नहीं लेकिन यह पहली नगर निगम में भी पार्षद और प्रभावशाली पार्षद थे इन्होने अपने वार्ड में जो कहा उससे तो कई ज्यादा कर दिखाया लेकिन दुसरे लोगों के वार्डों में भी आपने बहतरीन काम करवाए ..अभी वर्तमान में आप कोटा ऐतिहासिक मेला दशहरा समिति का कार्यभार भी सम्भाले हुए है और हर बार की तरह अभी से ही ऐतिहासिक मेले दशहरे को कामयाब बनाने के लियें विचार विमर्श शुरू कर दिया गया है ........सियासत में आप कोंग्रेस में विधि न्याय स्वायत्त शासी मंत्री जनाब शांतिधारिवाल के खेमे के है लेकिन गुटबंदी से दूर कोंग्रेस की जय हो का नारा इनका सभी खेमों में बुलंद है यह अपने म्रदुल और सेवाभावी स्वभाव के कारण है सभी लोगों में हर दिल अज़ीज़ बने है .....सभी को आनंद देने वाले आनंद पाटनी को मेरा सलाम और हाँ इनकी एक राज़ की बात जो किसी को बताना नहीं एक बार किसी से किये गए खुसूसी वायदे को पूरा करने के मामले को लेकर आपकी मूंछ भी दाव पर लग गयी थी लेकिन जो शख्स दूसरों के लियें समर्पित हों कोंग्रेस और समाजसेवकों की शान ..आन बान और मुछ हो उसकी मूंछे कोन नीची कर सकता है खुदा भाई आनंद पाटनी की मूंछे यूँ ही ऊँची रखे और उनकी शान बान आन बरकरार रखे ताकि उनका सेवा भाव लोगों के लिए एक आदर्श स्थापना हो .................. अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

ये छ: चीजे खाएंगे तो दिल की बीमारियां कभी नहीं होंगी


आज के समय में दिल से संबंधित बीमारियां किसी भी उम्र में हो सकती हैं। इसीलिए इनसे बचने के लिए स्वास्थ्य के प्रति सजग रहना बहुत जरूरी है। किसी भी बड़ी बीमारी से बचाव के लिए सबसे पहले आहार शैली में सुधार लाना जरुरी होता है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसी ही चीजों के विषय में जिनका सही तरीके से नियमित प्रयोग आपको दिल से जुड़े हर खतरे से महफूज रखता है-



1.चाय व चॉकलेट- डेलीमेल में प्रकाशित एक शोध के अनुसार नियमित रूप से चाय पीना व चॉकलेट खाना रक्त शर्करा और खराब कोलेस्ट्रॉल के स्तर को कम कर दिल की बीमारियों के जोखिम को घटाता है। यह बात दूध वाली और दूध रहित चाय दोनों पर लागू होती है।

2.बादाम- माना जाता है बादाम के नियमित सेवन से दिल की बीमारी होने का खतरा कम होता है। बादाम सेरोटोनिन पाया जाता है जो दिल की बीमारियों से बचाव करता है।

3. प्याज- इसका प्रयोग सलाद के रूप में कर सकते हैं। इसके प्रयोग से रक्त का प्रवाह ठीक रहता है।जिनकी दिल की धड़कन बढ़ती है। उनके लिए प्याज बहुत ही लाभदायक है।

4. टमाटर- इसमें विटामिन सी, बीटाकेरोटीन, लाइकोपीन, विटामिन ए व पोटेशियम प्रचूर मात्रा में पाया जाता है जिससे दिल की बीमारी का खतरा कम हो जाता है।

5. लहसुन- भोजन में लहसुन का प्रयोग करें। खाली पेट सुबह के समय दो कलियां पानी के साथ भी निगलने से फायदा मिलता है।

6. गाजर- गाजर धड़कन को नियंत्रित कर उसे सामान्य गति में बनाए रखती है। गाजर का रस पीएं, सब्जी खाएं व सलाद के रूप में प्रयोग करें।

सिंदूर क्यों लगाते हैं हनुमानजी को?


वैसे तो सिंदूर सुहाग का प्रतीक है और इसे सभी सुहागन स्त्रियों द्वारा मांग में लगाने की परंपरा है। सिंदूर का पूजन-पाठ में भी गहरा महत्व है। बहुत से देवी-देवताओं को सिंदूर अर्पित किया जाता है। श्री गणेश, माताजी, भैरव महाराज के अतिरिक्त मुख्य रूप से हनुमानजी को सिंदूर चढ़ाया जाता है।

हनुमानजी का पूरा श्रंगार ही सिंदूर से किया जाता है। शास्त्रों के अनुसार हर युग में बजरंग बली की आराधना सभी मनोकामनाओं को पूरा करने वाली मानी गई है। हनुमानजी श्रीराम के अनन्य भक्त हैं और जो भी इन पर आस्था रखता है उनके सभी कष्टों को ये दूर करते हैं। हनुमानजी को सिंदूर क्यों लगाया जाता है? इस संबंध में शास्त्रों में एक प्रसंग बताया गया है।

रामचरित मानस के अनुसार हनुमानजी ने माता सीता को मांग में सिंदूर लगाते हुए देखा। तब उनके मन में जिज्ञासा जागी कि माता मांग में सिंदूर क्यों लगाती है? यह प्रश्न उन्होंने माता सीता से पूछा। इसके जवाब में सीता ने कहा कि वे अपने स्वामी, पति श्रीराम की लंबी उम्र और स्वस्थ जीवन की कामना के लिए मांग में सिंदूर लगाती हैं। शास्त्रों के अनुसार सुहागन स्त्री मांग में सिंदूर लगाती है तो उसके पति की आयु में वृद्धि होती है और वह हमेशा स्वस्थ रहते हैं।

माता सीता का उत्तर सुनकर हनुमानजी ने सोचा कि जब थोड़े सा सिंदूर लगाने का इतना लाभ है तो वे पूरे शरीर पर सिंदूर लगाएंगे तो उनके स्वामी श्रीराम हमेशा के लिए अमर हो जाएंगे। यही सोचकर उन्होंने पूरे शरीर पर सिंदूर लगाना प्रारंभ कर दिया। तभी से बजरंग बली को सिंदूर चढ़ाने की परंपरा शुरू हुई।

वैसे तो सभी के जीवन में समस्याएं सदैव बनी रहती हैं लेकिन यदि किसी व्यक्ति के जीवन में अत्यधिक परेशानियां उत्पन्न हो गई है और उसे कोई रास्ता नहीं मिल रहा हो तब हनुमानजी की सच्ची भक्ति से उसके सारे बिगड़े कार्य बन जाएंगे। दुर्भाग्य सौभाग्य में बदल जाएगा। प्रतिदिन हनुमान के चरणों का सिंदूर अपने सिर या मस्तक पर लगाने से मानसिक शांति प्राप्त होती है और विचार सकारात्मक बनते हैं। जीवन की परेशानियां दूर हो जाती हैं

कुरान का संदेश


नियमों को ताक पर रख जापान ने मोदी को दिया कैबिनेट मंत्री का प्रोटोकॉल


टोक्यो.बगावत पर उतारू बीजेपी के नेता केशुभाई पटेल भले ही गुजरात के मुख्यमंत्री की तीखी आलोचना कर रहे हों, लेकिन नरेंद्र मोदी पर उसका कोई खास असर नहीं पड़ता दिख रहा है। मोदी इनदिनों जापान की यात्रा पर हैं। जापान के अधिकारी मोदी पर भरोसा जाहिर कर रहे हैं कि वे जापानी निवेश के लिए अच्छा कारोबारी माहौल देंगे।

गुड़गांव के मानेसर में मारुति-सुजुकी प्लांट में हिंसा के बाद औद्योगिक सुरक्षा जापानी कारोबारियों के लिए पहली प्राथमिकता बन गई है। ऐसे में जापान के उद्योग जगत की निगाह नरेंद्र मोदी पर टिक सकती है। मोदी मारुति-सुजुकी को पहले ही गुजरात में प्लांट लगाने का न्योता दे चुके हैं।

नरेंद्र मोदी को लेकर जापान के उत्साह का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि केंद्र सरकार के कैबिनेट रैंक के मंत्री को दिए जाने वाले प्रोटोकॉल के तहत गुजरात के मुख्यमंत्री का स्वागत किया गया। गौरतलब है कि प्रोटोकॉल के तहत भारत के किसी राज्य के मुख्यमंत्री से केंद्रीय कैबिनेट मंत्री को 'सीनियर' माना जाता है।

रविवार को जापान पहुंचे मोदी तीन दिन में 44 कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। वह जापान की सत्ता पर काबिज नेताओं के अलावा विपक्षी नेताओं से भी मिलेंगे। जापान के शीर्ष कारोबारियों से मिलने के अलावा मोदी टोक्यो से हमामत्सु और फिर हमामत्सु से नागोया की 350 किलोमीटर की यात्रा 'शिंकानसेन' बुलेट ट्रेन से पूरी करेंगे। इस यात्रा को पूरा करने में मोदी को 100 मिनट लगेंगे। इस ट्रेन में मोदी के सवार होने की खास वजह भी है। मोदी अहमदाबाद-सूरत-मुंबई-पुणे रूट पर बुलेट ट्रेन चलाने पर विचार कर रहे हैं। इसके अलावा गुजरात सरकार जापानी अधिकारियों से गुजरात में दो जापानी इंडस्ट्रियल पार्क बनाने पर भी बात कर रही है। दोनों पार्क दिल्ली-मुंबई इंडस्ट्रियल कॉरीडोर का हिस्सा होंगे।

अपनी यात्रा से पहले एक जापानी बिजनेस अखबार को दिए गए इंटरव्यू में मोदी ने कहा था कि गुजरात के विकास मॉडल को पूरे भारत में लागू किए जा सकता है। पूरे भारत में लोग बेहतर ज़िंदगी की तलाश में हैं। ऐसे में सिर्फ आर्थिक विकास ही लोगों की इस उम्मीद को पूरा कर सकता है। यह यात्रा मोदी के अंतरराष्ट्रीय कद को ऊंचा उठाती हुई दिख रही है, जो अमेरिका के उस रुख से उलट है, जो गुजरात में हुए 2002 के दंगे की वजह से मोदी को अमेरिका का वीजा नहीं देता है।

51 करोड़ की गाड़ियां करेंगी सोनिया और राहुल की सुरक्षा

नई दिल्‍ली। देश में बढ़ते आतंकी खतरे और 'खास' लोगों को मिलने वाली धमकियों के बीच वीवीआईपी की सुरक्षा करने वाली कमांडो फोर्स ‘स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप ’(एसपीजी) ने प्रधानमंत्री, सोनिया गांधी और राहुल गांधी जैसे वीवीआईपी के लिए स्‍पेशल गाड़ियों की मांग की है। एसपीजी चाहती है कि 2014 के आम चुनावों से पहले उसके सुरक्षा बेड़े में ये गाड़ियां शामिल हो जाएं।
एक अखबार में छपी रिपोर्ट के अनुसार, एसपीजी ने दस डिफेंस शेरपा-2 काउंटर असॉल्ट और 6 डिफेंस शेरपा-2 क्विक रीएक्शन गाड़ियों की मंजूरी मांगी है। इन गाड़ियों की कीमत करीब 51 करोड़ रुपये है।
शेरपा-2 एक हल्का बख्तरबंद वाहन है। इसे खास तौर पुलिस और अर्धसैनिक बलों की जरुरत को ध्यान में रखकर बनाया गया है। इस वाहन को 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ाया जा सकता है। यह रन फ्लैट टायर, बारूदी सुरंग के विस्फोट से सुरक्षित रहने जैसी अनेक विशेषताओं से लैस है।
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...