आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

06 नवंबर 2012

सर्वत जमाल ने अल्पसंख्यक समस्याओं के मामले में कोंग्रेस की नाकामयाबी पर मुझे लाजवाब किया तो मुझे पतली गली से निकलना पढ़ा


कल कोटा में अवामी आम जन पार्टी  राष्ट्रिय अध्यक्ष एडवोकेट सर्वत जमाल अख्तर पार्टी के चुनावी प्रचार के सिलसिले में कोटा आये थे सर्वत अख्तर जालोर में एडवोकेट है और एयर फ़ोर्स में भी अधिकारी रहे है रितार्य्मेंट के बाद वकालत से जुड़े है पहले बसपा में थे अब खुद की मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय पार्टी बनाकर उसके चुनाव अभियान में जुटे है .वकील होने के नाते उन्होंने मुझ से भी सम्पर्क किया ....मेने जब उनसे एक सवाल किया के पहले बसपा ने गेर कोंग्रेसी ताकतों को बढाया अब आप भी इस नई पार्टी के जरिये गेर कोंग्रेसी पार्टियों को मजबूत करने का प्रयास कर रहे है ..सर्वत जमाल नाराज़ नहीं हुए उन्होंने अटेची खोली पर पदाधिकारियों की सूचि बताई माली ..गुर्जर ..मीणा और सभी समाज के लोग उनके साथ थे लेकिन मेरा फिर  सवाल     था के जिन समाजों की आप बात करते है वोह सभी समाज कोंग्रेस के परम्परागत वोटर है और मुस्लिम वोटर तो अशोक गहलोत द्वारा किये गये कामों की वजह से प्रभावित है इसलियें वोह कोंग्रेस को छोड़ कर नहीं जायेंगे ..दोस्तों आम जन पार्टी के राष्ट्रिय अध्यक्ष ने मुझ पर एक एक कर सवाल दागे और मुझे ला जवाब कर दिया ..उनका पहला सवाल था के कोंग्रेस ने राजस्थान में अल्प संख्यक आयोग का गठन किया लेकिन क्या आयोग ने आज तक किसी भी अधिकारी ..कर्मचारी या बेंक के खिलाफ कानून के तहत प्रसंज्ञान लेकर आयोग के न्यायालय में तलब किया है नहीं न उनका कहना था के आपको अशोक गहलोत ने अधिकार तो दिया लेकिन आप उसका इतेमाल नहीं कर रहे है केवल सरकार की शान में कसीदे पढ़ रहे है और मजलूम अल्पसंख्यकों के जख्मों पर मलहम नहीं लगा रहे है बात सही थी अब तक आयोग ने एक भी प्रसंज्ञान लेकर किसी को दंडित करने की सिफारिश नहीं की तो आयोग किस काम का लेकिन मेने कहा के आयोग के अध्यक्ष दबंग और अल्पसंख्यक समस्याओं के जानकार  है ..उनका दुसरा सवाल था अशोक गहलोत ने मदरसा बोर्ड में गेर राजनितिक आदमी को चेयरमेन बनाया आज तक वोह दफ्तर में कितने दिन उपस्थित रहे यह उनसे पूंछो उन्होंने दफ्तर कितना  काम क्या जरा बताओ ....पर टीचर्स का वेतन दुसरे पर  टीचर के समान करने तक का संकल्प पारित क्र मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को नहीं दिया ..उनका तीसरा सवाल था राजस्थान वक्फ बोर्ड भी गेर राजनितिक व्यक्ति को दिया गया वहन अब तक बोर्ड ने वक्फ सम्पत्तियों  से अतिक्रमण हटाने ....नये सर्वे की अधिसूचना प्रकाशित करने ..वक्फ व्यवस्था सुधारने और कब्रिस्तानों ...खानकाहों ..दरगाहों ...मस्जिदों सहित वक्फ सम्पत्ति के जिलेवार रजिस्टर तय्यार नहीं करवाए है ...कितनी बेवाओं को वजीफे दिए कितनी तलाक शुदा महिलाओं को उनका हक दिया क्या हिसाब है आपके पास में फिर चुप ....सर्वत जमाल का अगला सवाल था राजस्थान में अल्पसंख्यक मामलात विभाग है आपके कोटा को ही लो यहाँ पूर्णकालिक अधिकारी नहीं है ..स्टाफ नाम मात्र है ..कार्यालय में कचरा भरा है ..पन्द्राह सूत्रीय कार्यक्रम की बैठक में अधिकारी रिपोर्टें नहीं देते है तो बताओ क्या कल्याणकारी काम हो रहा है उनका कहना था के हज कमेटी का क्या हाल है ..लों देने के लिये अब तक वित्त विकास निगम का गठन नहीं किया है मेवात बोर्ड खटाई में है फिर केसे और केसे अल्प्न्सख्यक मुस्लिम कोंग्रेस के साथ हो सकते है उन्होंने फिर सवाल किया वकील साहब आप खुद बताइए राजस्थान के किसी भी मुस्लिम विधायक ने क्या कभी विधानसभा में मुस्लिम कल्याण या समस्या से सम्बन्धित कोई सवाल उठाया ..राज्य सभा में अश्क अली टाक है क्या उन्होंने आज तक मुस्लिम समस्या राज्यसभा में उठाई नहीं ना बीएस यही अशोक जी गहलोत को कमजोर कर रहे है इसीलियें कोंग्रेस का वोटर हमारे साथ आयेगा ..में ठहरा कोंग्रेस का वोटर में इन जनाब की बातों से प्रभावित तो हुआ ही सही और लाजवाब भी हो गया क्योंकि मेरे पास जवाब  देने के लियें कुछ नहीं था लेकिन मेने हाल ही में इन सभी समस्याओं को सुधरने के लियें राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और कोग्न्रेस के प्रदेश अध्यक्ष को जो पत्र लिखा था और जिस पत्र के जवाब में अशोक जी गहलोत ने सभी विभागों को आवश्यक रूप से सुधारात्मक सुझावों की पालना करने की हिदायत दी थी वोह पत्र उन्हें बताया और यह कहकर पीछा छुडाया के कोंग्रेस संगठन और राजस्थान के मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक मुसलमानों की समस्याओं के निराकरण के लियें चिंतित और प्रयासरत भी है और इसलियें कोंग्रेस का वोटर नहीं टूटेगा ..में इतना कहकर चुपचाप पतली गली से खिसक लिया क्योंकि मेरे पास इन बोझिल और कडवी सच्चाई से भरे सवालों का जवाब नहीं था ..........अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...