आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

12 नवंबर 2012

73 साल के बूढ़े को हुआ प्यार, आठ दिन में हो गया झांसे का शिकार



अजमेर. मैरिज ब्यूरो के दलाल के साथ शादीशुदा युवती ने साजिश कर 73 वर्ष के बुजुर्ग को शादी के झांसे में लिया और करीब 5 लाख का चूना लगा दिया। विधुर बुजुर्ग ने सोमवार को इस संबंध में एसपी को शिकायती पत्र सौंपकर न्याय की गुहार की है।
शिकायती पत्र के जरिए 'बंटी और बबली' जैसे इस मामले में इसी तरह और भी कइयों को गुमराह कर ठगने की बात कही गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

एसपी को दिए शिकायती पत्र में फॉयसागर रोड स्थित (पत्र में पुष्कर रोड लिखा गया है) गीता कॉलोनी निवासी खुशीराम ने कहा है कि विगत दिनों उसकी पत्नी व पुत्र का देहांत हो गया।
अकेलेपन के मद्देनजर रिश्तेदारों ने किसी हम उम्र महिला से विवाह करने की सलाह दी थी। इस पर अखबार में विज्ञापन दिया गया। विज्ञापन देख भगतानी मैरिज ब्यूरो के संचालक नरेश भगतानी फोन पर संपर्क कर नरेश के घर पहुंच गया।
उसने आश्वस्त किया एक गरीब महिला है, जिसके कोई नहीं, जिसके पास खाने के वांदे और पहनने के कपड़े तक नहीं हैं। कुछ दिन बाद वह युवती को लेकर ही घर आ गया। वह करीब 32 वर्ष की थी।
नरेश के साथ चंदू उर्फ चंद्रप्रकाश नाम का युवक था जिसने खुद को युवती का भाई होना बताया। दोनों ने युवती से सगाई करवा दी।
चंदू ने हाथो हाथ दो स्टांप पेपर मंगवा दोनों की रजामंदी लिखवा ली और दबाव बनाकर 2.50 लाख रुपए के जेवरात बनवाने और 3 लाख नकदी देने को कहा। साथ ही दलाली के 25 हजार मांगे।
बहकावे में आकर उन्हें करीब पांच लाख रुपए के जेवर व नकदी दे दी। एक मंदिर में आपस में मालाएं पहनवा दी। विवाह के आठ दिन बाद युवती जेवर-नकदी लेकर रफू-चक्कर हो गई।

अविवाहित बताया, दो बच्चों की मां निकली : सिंचाई विभाग में ओए से रिटायर्ड पीडि़त खुशीराम ने बताया कि नरेश व चंदू ने युवती को अविवाहिता बताया था। बाद में मालूम चला कि युवती विवाहित ही नहीं, दो बच्चों की मां भी है।
और तो और पति भी जीवित है। असलियत का पर्दाफाश होने पर आरोपियों ने फोन पर धमकाना शुरू कर दिया। वे केस नहीं दर्ज कराने के लिए दबाव बनाने लगे। पीडि़त ने एसपी से आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...