आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

19 नवंबर 2012

पटना में पुल टूटा, छठ पूजा में मची भगदड़, 18 मरे



पटना में पुल टूटा, छठ पूजा में मची भगदड़, 18 मरे
पटना। बिहार की राजधानी पटना में छठ पूजा के दिन एक पुल टूट जाने से 18  लोगों की मौत हो गई है। हादसा शाम को करीब छह बजे के आसपास हुआ है। जैसे ही गंगा नदी पर बना बांस का पुल टूटा, किनारे खड़े  लोगों में भगदड़ मच गई। जिसके कारण मरने वालों में बच्‍चों की तादाद अधिक है। घायलों को पास के ही पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना स्थल पर नीतीश कुमार के खिलाफ लोग जमकर नारेबाजी कर रहे हैं।
सूर्य को अर्घ देकर लौट रही भीड़ का भार बांस का पुल सहन नहीं कर पाया और वह ध्वस्त हो गया। इससे मची भगदड़ में कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई।  मरने वालों में 9 बच्चे हैं। हादसे में घायल 50 से अधिक लोगों को स्थानीय पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है। राज्य सरकार ने इस घटना की जांच के आदेश दिए  हैं। मौके पर डीएम और एसपी पहुंच गए हैं।
गंगा किनारे चीख-पुकार मची हुई है। भक्तिमय माहौल देखते ही देखते सिसकियों में डूब गया है। छठ पूजा के पहले अर्घ के दिन यह हादसा पीरबहोर थाने के  पीछे अदालगंज घाट के पास उस समय घटी जब व्रती अर्घ देकर अपने घर लौट रहे थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...