आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

01 अक्तूबर 2012

जब लव-कुश ने पकड़ा राम का घोड़ा और युद्ध में हरा दिया हनुमान को



 


जब लव-कुश ने पकड़ा राम का घोड़ा और युद्ध में हरा दिया हनुमान को
अमृतसर। शरीर पर लाल और सफेद गोटे वाला चोला, सिर पर लंगूरी टोपी, हाथ में इन्हीं सबसे मेल खाती छड़ी और पांवों में छम्म-छम्म की आवाज बुलंद करते घुंघरू। ऐसा स्वरूप (लंगूर) तैयार होकर जब ढोलक की थाप पर थिरकता हुआ गली-कूचों से निकल कर पावन तीर्थ श्री दुग्र्याणा के बड़ा श्री हनुमान मंदिर की तरफ निकलता है तो छटा देखते ही बनती है। नजर पड़ते ही हरेक का माथा श्रद्धा से नत हो जाता है। 

जी हां, हम बात कर रहे हैं नवरात्रों के मौके पर मनाए जाने वाली लंगूर प्रथा की और उसी का यह पहरावा तैयार करने में लोग जुट गए हैं। इसका काम करने वाले रात-दिन एक करके चोला सलिल रहे हैं तो कमेटी ने भी भक्तों को चोला उपलब्ध कराने के लिए अपने भंडार का कपाट खोल दिया है। चूंकि चंद दिनों के भीतर ही श्राद्ध की शुरुआत हो जाएगी सो, लोगबाग अभी से इसे जुटाने में लग गए हैं

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...