आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

19 जुलाई 2012

भारत पाक की सरहदें जहाँ नफरत अविश्वास का रिश्ता है वहां इंजीनियर फमिमुद्दीन और आँखों के डोक्टर सुरेश पण्डे ने अमन की रौशनी जगमगा दी है

दोस्तों कहते है के सरहदों के पर दुश्मनी हो या प्यर अपनापन हो या अत्याचार लेकिन जब इंसानियत अपनी अंगडाई लेती है तो दो देशों दो दिलों की दुरी सिमट कर रह जाती है और फिर पैदा होती है अमन की रौशनी ..जी हाँ अंधों को नई आँखों की रौशनी और खराब आँखों में नई रौशनी पैदा करने वाले चमत्कारिक डोक्टर सुरेश पांडे और डोक्टर विदुषी शर्मा पण्डे ने इस चमत्कार को सही साबित कर दिखाया है ..सरहदों के पार दुश्मन देश कहे जाने वाले पाकिस्तान में एक कम्प्यूटर इंजिनियर फहीमुद्दीन जिनकी आँखों में परेशानी थी और वोह अपनी आँखों का इलाज ऐसे चिकित्सालय में करवाना चाहते थे जहाँ उन्हें प्यार भी मिले और उनकी आँखों की रौशनी भी सही सलामत वापस आ जाए ..यकीन मानिये करांची पाकिस्तान में रह रहे इन इंजिनियर फहीमुद्दीन भाई ने देश भर के नेत्र रोग विशेषज्ञों के बारे में जानकारी ली लेकिन जब कोटा में डॉक्टर सुरेश पांडे द्वारा संचालित सुवि नेत्र चिकित्सालय जो सी १३ तलवंडी कोटा में स्थित है इस चिकित्सालय में डोक्टर सुरेश पांडे की विशेषज्ञता की यु ट्यूब देख कर इन इंजिनियर साहब को अमन की रौशनी का पैगाम देने के लियें इन्हें कोटा खेंच लाया और कोटा के इस चिकित्सालय में इन्होने अपनी आँखों का ओपरेशन कराया ..डॉक्टर पांडे और डोक्टर विदुषी के साथ सरहद के पर कोसों दूर करांची में रहने वाले इस इंजिनियर ने यह साबित कर दिया है के दो देशों के बीच जहाँ नफरत और अविश्वास का माहोल बनाया जाता है वहां इन देशों के बीच आज भी मानवता का अमन का प्यार का रिश्ता कायम है और अमन की रौशनी दोनों देशों में फेलाने वाले इन दोनों इंजिनियर डॉक्टर्स को मेरा सलाम ..............अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

Dr Suresh Pandey, Kota, India

मेरे ब्लॉग

मेरे बारे में

लिंग पुरुष
व्यवसाय Eye Surgeon
स्थान Kota, Rajasthan, भारत
परिचय Dr Suresh K Pandey- A medical graduate of Rani Durgawati University, Medical College, Jabalpur, M.P., India; Dr. Pandey completed his residency in Ophthalmology from prestigious PGIMER, Chandigarh, India. He worked in University of Utah, USA & University of Sydney, Australia from 1998 to 2006. Dr. Pandey returned to India in 2006 to establish SuVi Eye Institute and Research Cente at Kota, Rajasthan, India (www.suvieye.com). In 2005, Dr. Pandey was invited to demonstrate Live Surgery at international meeting at Milan, Italy. Dr. Pandey received several prestigious awards for his research & surgical innovations, which include Best-of-Show Video Award, Best Poster Award, Best-Paper-of-the-Session Award for the surgical videos, scientific posters and papers in the national and international ophthalmology congresses. Most recently, Dr. Pandey has been selected for Achievement Award by the American Academy of Ophthalmology. Dr. Pandey can be reached at Suvi Eye Institute and Research Center, C 13 Talwandi, Kota, Rajasthan, India; E-mail- suvieye@gmail.com, www.suvieye.com

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...