आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

15 जुलाई 2012

शुकिया शुकिया कोटा के मुसलमानों को सोगात ..तो भाईचारे और सद्भावना एकता का माहोल बना

दोस्तों खुदा का शुक्र है के कोटा के निवासियों और खासकर मुसलमानों के लियें आज का दिन ईद का भाईचारे सद्भावना का रहा .....भाईचारे सद्भावना का इसलियें के कोटा सरकार द्वारा वक्फ सपत्तियों पर करवाए जा रहे विकास कार्यों को लेकर जिला वक्फ कमेटी कोटा ने एक कार्यक्रम रखा था लेकिन कुछ लोगों की नाराजगी थी के कार्यक्रम इस तरह से नहीं हो नहीं तो विरोध होगा ..कोटा में अनावश्यक पर्चेबाजी हुई ..अनावश्यक वातावरण बिगड़ा एक दिग्गज मुस्लिम नेता के नाम से अफवाहें उड़ाई गयी लेकिन पता चला के कोई भी मुस्लिम नेता मुस्लिओं के कल्याणार्थ किये जा रहे कार्यों का विरोधी नहीं है ..खुद विरोध करने वालों को इन मुस्लिम नेता ने समझाकर बढ़प्पन दिखाया ..यह मुस्लिम नेता जी जिन्हें काफी मुस्लिम भाई दिल से चाहते हैं उनकी इस स्क्झाय्श की अदा पर फ़िदा थे उनका और उनके समर्थकों का कहना था के हमे मुस्लिमों के साथ की जाने वाली राजनीति से नाराजगी होती है अगर विकास कार्य ईमानदारी से होते है तो इससे उनको कोई नाराजगी नहीं है ..शहर के कई लोग नेताजी की इस समझायश की अदा पर फ़िदा थे अगर ऐसा नहीं होता तो शहर के मुसलमानों को दो धड़ों में बंटने और लाठीचार्ज जेसे वातावरण बनने की सम्भावनाएं प्रबल थी इसलियें सबसे पहले तो इस नाजुक मोके पर विरोध करने का निर्नव वापस लेकर परिपक्वता दिखने वाले नेता जी को सलाम उनका धन्यवाद शुक्रिया उन्होंने अपने इस निर्णय से साबित किया है के वोह कोम के नेता है इसलियें कोम की भलाई के लियें उन्होएँ लोगों को समझायश कर यह कार्यक्रम को निर्विवाद रूप से होने दिया ...................दूसरी बात जो खुशखबरी है वोह यह है के राजस्थान के मंत्री शांतिधरिवाल ने कोटा के मुसलमानों के लियें लडकियों का होस्टल ..लडकों का होस्टल..शादीघर का निर्माण .. ..सामुदायिक भवन का निर्माण ...मुस्लिम समाजों का रियायती दरों पर भूखंडों का आवंटन ..कब्रिस्तानों की सुरक्षा और विकास कार्य ..दो नये कब्रिस्तान और पुराने आरक्षित कब्रिस्तान की रेवेन्यु रिकोर्ड में इन्द्राज्गी ..करीब पन्द्राह करोड़ रूपये के मुस्लिम सम्पत्तियों पर विकास कार्य .आगे और ऐसे कार्य कराने का वायदा ..दुश्मनी भुलाकर एक होने का आह्वान ..मुस्लिमों से जुड़े रहकर समाज के हित में कार्य करने का वायदा इस तरह से कोटा के मुसलमानों के लियें खुशियों का दिन रहा ..तीस्र्रे अप्ल्नख्यक मामलात फ्रंट की तरफ से मुस्लिम मदरसों में पढ़ रहे बच्चों के लियें जागुर्कता शिक्षा रेली जिसमे मोलाना ..फजले हक ...चेयरमेन मदरसा बोर्ड राजस्थान ...शांति धारीवाल..मंत्री राजस्थान सरकार ..महापोर कोटा ..लियाक़त अली चेयरमेन राजस्थान वक्फ बोर्ड ने हरी झंडी दिखा कर शिक्षा का आगाज़ किया ..चोथे भाई असलम रोमी पत्रकार जगत के अपराध का ग्यार्वे साल का विमोचन कार्यक्रम सम्पन्न हुआ ..तो दोस्तों शुक्रिया और ख़ुशी का दिन रहा कोटा के आम मुसलमानों के लियें ....इसके लियें जिला वक्फ कमेटी कोटा शहर काजी अनवार अहमद ..मोलाना फजले हक ..मंत्री शांति धारीवाल तो बधाई के पत्र है ही लेकिन जिन लोगों ने विरोध सार्वजनिक और मुस्लिम हित में वापस लिया है वोह लोग भी धन्यवाद और आदर के पात्र है .....अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...