आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

13 जुलाई 2012

टोंक में वक्फ सदर साहिबजादा मोहमद अहमद खान भय्या और प्रशासन की सुझबुझ से साम्प्रदायिक सोहार्द और अमन चेन कायम


टोंक जिला वक्फ कमेटी के चेयरमेन साहिबजादा मोहम्मद अहमद खान और स्थानीय जिला प्रशासन की सजगता और सतर्कता से टोंक भूमाफियाओं के खिलाफ कार्यवाही के बाद साम्प्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने वालों की साजिशें नाकाम कर वहां शान्ति स्थापित हो गयी है ........ टोंक में वक्फ संपत्ति के कब्जेदार भूमाफियाओं ने पिछले दिनों चेयरमेन मोहम्मद अहमद खान भय्या ..नजीर भाई और गिरदावर पर अचानक प्राणघातक हमला कर गम्भीर घायल कर दिया था और तब ही से वहां माहोल बिगड़ गया था ..ताज्जुब तो इस बात पर थी के भाजपा समर्थित हमलावरों की कोंग्रेस के लोग पेरवी कर रहे थे लेकिन अलग अलग समाज के होने से टोंक में साम्प्रदायिक तनाव की स्थिति पैदा हो गयी थी वहन धारा १४४ अहतियात के तोर पर लगा दी गयी थी और और अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं होने के मामले से नाराज़ मुस्लिम समाज के लोग नाराज़ थे जिन्हें आज शुक्रवार को नमाज़ के बाद प्रशासन को ज्ञापन देना था ..टोंक बंद का आह्वान पहले ही लोगों की परेशानी को ध्यान में रखते हुए टाल दिया गया था ..कल टोंक में शांति समिति की बैठक हुई जिसमे प्रशासन सहित दोनों पक्षों के प्रतिनिधि मोजूद थे ..जिला वक्फ कमेटी सदर मोहम्मद अहमद भय्या ने साफ तोर पर कहा के वक्फ की एक इंच जमीन भी किसी को लेने नहीं देंगे चाहे उन्हें अपनी जान कुर्बान ही क्यूँ ना करना पढ़े ..उन्होंने प्रशासन और शांति समिति में उपस्थित दुसरे समाज के लोगों को समझाया के साम्प्रदायिक मामला नहीं है भूमाफियाओं से जुडा मामला है अपराधियों से जुड़ा मामला है जिनका कोई धर्म मजहब नहीं होता उन्होंने बताया के वक्फ के अधिकतम किरायेदार माली समाज के हैं और उनसे सभी के बहतर सम्बन्ध है जिन्हें रियायतें भी दी गयी है तो फिर यह मामला साम्प्रदायिकता का केसे हो सकता है उन्होंने .झूंठे मुकदमे वापस लेने और अपराधियों को पकड़ने ..वफ़ सम्पत्ति छुडवाने की मांग दोहराई ..सभी लोग इस बात से सहमत थे के कुछ भूमाफिया और अपराधियों के कृत्य के लियें सामप्रदायिक सद्भाव बिगड़ना बेमानी बात है और जिला प्रशासन में उपस्थित कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक महोदया ने भी इस मामले में वक्फ सम्पत्तियों पर कब्जे और वक्फ पदाधिकारियों की सुरक्षा की बात स्वीकारी निर्णय लिया गया के झूंठे मुकदमे वापस होंगे ...वक्फ के पदाधिकारियों को आवश्यकता मिलने अपर तुरंत पुलिस सुरक्षा उपलब्ध कराई जायेगी और पुलिस जाब्ता वक्फ कार्य के वक़्त पदाधिकारियों के साथ रहेगा ..वक्फ की जो सम्पात्ति कब्जेदारों के पास है उनसे छुडवाई जायेगी और उपखंड मजिस्ट्रेट इस मामले में आवश्यक कार्यवाही करेंगे ..........इस तरह से करीब एक सप्ताह से साम्प्रदायिक तनाव का आनाव्श्यक माहोल झेल रहे टोंक के अमन पसंद लोगों ने राहत की सांस ली ...टोंक में अब प्रशासन ..वक्फ के पदाधिकारियों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों की सूझ बुझ से सोहार्द और शांति कायम है और सभी खुशियाँ मना रहे है लेकिन इस मामले में जो लोग आरोपियों और भूमाफियाओं को बचाने के मामले में राजनीती कर रहे थे उन्हें मुंह की खाना पढ़ी है .......अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...