आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

01 जून 2012

जिस ने देश तोडा है ..जिसने लोगों के दिलों को तोडा है .वोह आज लुप्त हो गया है और अब नरेंद्र मोदी हाशिये पर आ रहे हैं

आदरणीय बंधुओं जेसा की आप सभी जानते है के जिसने भी आसमान पर थूकने की कोशिश की है उसका थूक खुद उसी के मुंह पर आन गिरा है ..इसी तरह से जिसने भी देश के कानून ..विधि नीयम ..संविधान और दिलों को तोड़ने की कोशिश की है उसको अल्लाह भगवान ने मिटटी में मिला दिया है .जिसने तोबा की उसे फर्श से अर्श पर बिठाया है और जिसने हठधर्मिता की हिमाक़त की उसे यहाँ खुदा ने जनता से मिटटी में मिलवा दिया है ..जी हाँ जनाब हमने यहाँ रोशन सूरज नर्सिम्मा राव को देखा है जो आसमान थे लेकिन आखिर वक्त में उन्हें लकडिया भी जलाकर मिटटी राख न बना सकीं ..........हमने राजा नहीं फकीर है देश की तकदीर है के नारे के साथ लोगों के दिलों पर शासन करने वाले वी पी सिंह को भी देखा है जिसका आज कोई नामलेवा नहीं है ..हमने कल्याण सिंह कालवी जिसे उत्तरप्रदेश के शेर की उपाधि दी गयी थी जो एक विशिष्ठ समाज में अपने कट्टरपंथी के कारण पूजनीय हो गये थे उन्होंने सरकार का कानून तोडा और मस्जिद शहीद करवाई लेकिन क्या वोह हिन्दू समाज के नेता बन सके नहीं न अभी देख लो खुद भाजपा उन्हें अछूत समझती है ..खुद हिदूं उन्हें अछूत समझते है ..मुलायम सिंह से हथ्मिलाने पर उनकी जो बेईज्ज़ती हुई सभी जानते है ..हम बात करें उमा भारती जी की उन्होएँ भी कट्टरपंथी नेता की भूमिका निभाई लेकिन आज वोह ज़मीं पर हैं उनकी ही पार्टी के लोग उन्हें नचा रहे है ......आज लोग गुजरात के नरेंद्र मोदी की बात करते है क्या आप उनके हालात ..उनके तोर तरीके नहीं जानते वोह अब भी तोबा करके देश की मुख्यधारा में नहीं जुड़ना चाहते एक तबका उन्हें भगवान कर रूप देकर कभी शेर कहते है तो कभी देश कभी देश का भविष्य तो कभी मुंगेरी लाला के हसीन सपनों की तरह मोदी को प्रधानमन्त्री बनाने का ख्वाब देखते है ..लेकिन दोस्तों अप ने इस देश के और यहाँ की जनता और नेताओं के उतर चढाव देखे है यहाँ जिसने भी देश का कानून तोड़ा है ..जिसने भी देश के साथ विश्वासघात किया है ..जिसने भी लोगों के दिलों को दो समाजों को तोडा है वोह इस देश में कभी भी किसी भी हालत में किसी भी पद पर सुखी नहीं रहा है कहते है ..अरे कहते नहीं सच है के यह हिन्दुस्तान है यह मेरा भारत महान है यहाँ भोले भले मासूम लोग रहते है यह न जात है ना पात है न धर्म है ना कट्टरता बस प्यार ही प्यार है और इसीलियें यहाँ मेरे इस देश में इश्वर ..अल्लाह..भगवान का वास हिया और कहावत है जो सच भी है के कोई देखे न देखे अल्लाह देख रहा है तो जनाब जब नरेंद्र मोदी की सभी करतूतें आपके सामने है तो फिर उन्हें ऐसे सने केसे दिखाए जा सकते है जो कभी पुरे नहीं हो सकते ऐसे लोग चाहे कल्याणसिंह हों चाहे उमा भारती हों ..काहे बनातवाला हों .....चाहे नारसिम्मा राव हो सभी विलुप्त हो गए है और इनका आज कोई नामलेवा भी नहीं बचा है अब देख लो किसकी बारी हिया विलुप्त होने की किसकी शुरुआत है ..उदाहरण है के लाल्क्रष्ण अडवानी सभी बुराइयों को त्याग कर तोबा कर फिर से जब सियासत के मदन में आये तो उन्हें पद भी मिले और इज्ज़त भी उन्होंने पद पर रहकर भी देश के कानून का भ्रम रखा इसीलियें देश और देश की जनता ने आज भी उनेह गले से लगा रखा है उनके कद का नेता आज भी भाजपा में न तो है और न ही बन सकेगा देश के लियें भी वोह जो भी कहते है सोच समझ कर कहते है ..खुद अटल बिहारी वाजपई इसका उदाहरण है और आज वोह देश के करोड़ों लोगों के लियें उनकी निष्पक्षता ..निर्मलता ..निर्भीकता के लियें पूजनीय है तो दोस्तों नेताओं को इस इतिहास से सबक लेना चाहिए अपनी करतूतों को छोड़ना चाहिए कट्टरता राजनीति का शोर्त्क्त हो सकता है लेकिन जब लोगों की आँखें खुलती है तो फिर बस यही लोग ज़मीं पर होते है और लुप्त प्राणी बन जाते है इसलियें मोदी का अभी शायद अब ज़वाल शुरू हो गया है ...इसीलिए तो कहते है के ना इतरा अपनी इस झूंठी शान पर तू न समझ खुदा से बढ़कर खुद को तू न जाने तुझे यह खुदा कब मिटटी में मिला देगा ..कभी जेल में तो कभी सडकों पर भिक मंगवा देगा लेकिन दोस्तों यह तो नेता है जो मोती चमड़ी के होते है शायद सुधरेंगे थोड़ी ...देश के कानून ..संविधान का सम्मान थोड़ी करेंगे ..भाईचारे और स्द्भावने की बात थोड़ी करेंगे ..टूटे हुए दिलों की खाइयाँ जोड़ कर उनकी दूरियां काम थोड़ी करेंगे और अगर हमारे नेता ऐसा नहीं कर सकते तो दोस्तों हमे उन्हें मिटटी में मिला देने उनके सियासत के हाशिये से उन्हें लुप्त कर देने की दुआ खुदा से करना होगी ..............अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...