आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

09 जून 2012

सोशल साईट पर गंदगी..अश्लीलता..नफरत...वैमनस्यता फेलाने वालों का बहिष्कार करें ..फिर भी ना माने तो मुकदमा दर्ज करवाकर जेल का रास्ता दिखाएँ

दोस्तों एक वक्त था के मिडिया चोथा स्तम्भ था और इसी मिडिया ने देश में आज़ादी की अलख जगा कर देश को आज़ाद कराया था ..मिडिया एक मिशन था ..बाद में व्यापार फिर उद्द्योग बन गया ..और हालत यह है के आज देश में जो कुछ भी है उसके लियें ज़िम्मेदार मिडिय है ..कोई बाबा अगर किसी को ठगता है तो इसके ज़िम्मेदार मिडिया है ..कोई मंत्री अगर घोटाले करता है तो इसके ज़िम्मेदार मिडिया है ...मिडिया इसलियें के जिसके पीछे पढ़े बढ़ जाए और जिसे छोड़े छोड़ जाए ...भंवरी देवी राजस्थान में मरने के एक वर्ष पहले से ही अपनी सी डी सारे मिडिया वालों को दे चुकी थी लेकिन सब गोल था ..ऐसे न जाने कितने कारनामे है जो मिडिया निगल गया ..मिडिया का प्र्स्तुतिकर्ण किसी को भी हीरो और किसी को भी जीरो बना देता है ..आज हम कुछ एक अपवादों को अगर छोड़ दें तो खुद समझ जायेगे के मिडिया क्या है मिडिया से जुड़े पत्रकार राजनितिक गलियारों में प्रवक्ता बनने के लिए चक्कर लगाते है ..और बन भी जाते है कुछ कोंग्रेस के भांड है तो कुछ भाजपा के तो कुछ क्षेत्रीय पार्टियों के भांड है यह मिडिया नहीं यह भांडगिरी है ..खेर पेट पालने के नाम पर यह लोग अपनी मर्यादाएं खो चुके है लेकिन इसी बीच एक पांचवां स्तम्भ सोशल नेटवर्क साईट का जन्म हुआ और इसी साईट की वजह से मिडिया और नेता बेचेन है मिडिया जनता से जो कुछ छुपाना चाहते है उसका अभ्न्दफोद सोशल साईट कर देता है ..जिन अख़बारों में या टी वी चेनलों में संवाददाताओं की खबरों का कत्ल किया जाता था आज वोह संवाददाता भी इस साईट पर देश का सच शेयर कर रहे है और वाहवाही लूट रहे है ....अभी हाल ही में अभिषेक मनु सिंघवी का सच जो मिडिया दबा चूका था सोशल साईट ने उजागर कर उन्हें देश के सामने नंगा कर दिया है .ऐसे कई उदाहरण है के सोशल साइटों ने देश को भी बचाया है और देश को नेताओं को नया मार्गदर्शन भी दिया है .............लेकिन इन दिनों इस सोशल साईट को ग्रां लगने लगा है कुछ लोग है जो इस साईट को बदनाम कर देना चाहते है ..कुछ लोग है जो इस साईट के नाम पर साम्प्रदायिकता का जहर घोल रहे है कुछ लोग है जो इस साईट पर निजी नफरत और गुस्सा निकाल रहे है यह लोगन गिनती के है इन्हें हम प्यार से समझाते रहे है ..यह समझे न समझे हम फिर भी राष्ट्रहित में इन्हें समझाते रहेंगे क्यूंकि हमारे देश के लोग है हमारा अपना हिस्सा है ...यह नादान है यह नहीं जानते के देश के कानून की चाबुक जब इनपर चलेगी तो यह जेल में चक्की पिसेंगे और इनका पुरसाने हाल न धर्म का ठेकेदार होगा न सियासत का पैरोकार एक मुकदमा अगर इनपर लग गया तो यह न तो नोकरी कर सकंगे न व्यवसाय ना इनका पासपोर्ट बनेगा ना यह चुनाव लड सकेंगे और भी कई दिक्क़तें है जो इन्हें भुगतना होंगी खेर कोई बात नहीं इन्हें पता नहीं अभी कई ऐसे सोशल साईट पर नफरत और अश्लीलता परोसने वाले लोग हैं जो या तो जेल में है या फिर पुलिस से भागे भागे फिर रहे है उनकी आज़ादी उनकी सुक्ख शांति छीन गयी हाल फिर भी एक दिन वोह पकड़े जरुर जायेंगे इसलिए कहते है के हम सम्मानित नागरिक है हम किसी को ऐसा मोका क्यूँ दें जो कोई हमे पागल कहे कोई अपराधी और पुलिस हमारे पीछे चाबुक लेकर दोड़ती फिरे ..दोस्तों मेने साइबर क्राइम के कारण और निवारण पढ़े ..................में सोशल साईट से दिल की गहराई से जुडा हुआ हूँ वकील हूँ पत्रकार हूँ और देश का देश के विधान का सम्मान करता हूँ इसलियें मेने बहुत कुछ जाना है बहुत कुछ समझा है जो में आपके साथ शेयर कर रहा हूँ .......मेरे अजीजों दोस्तों सोशल साईट चाहे ब्लोगिंग हो चाहे फेसबुक हो सभी तरफ अपने दिल की बात कहने का सिलसिला है ..एक दुसरे को प्यार मुहब्बत बांटने का दोर चल रहा है लेकिन कुछ गिनती के लोग है जो इस साईट पर गंदगी फेला रहे है ..मेने इंटरनेट क्राइम के कारणों के बारे में पढ़ा है जिसमे साफ़ लिखा है के नाकाम आदमी ..कुंठाओं से ग्रस्त व्यक्ति जो अपने जीवन में कुछ नहीं कर पाया वोह ऐसी हरकते करता है ..दुसरे जो व्यक्ति अपने माँ बाप का सगा नहीं रहा उनकी परवरिश उनका प्यार उसे नहीं मिला या फिर माँ बाप के लाड प्यार ने उन्हें बिगड़ दिया इन्सान से जानवर बना दिया ..कुछ ऐसे लोग भी है जिन्हें यह भी पता नहीं के उनके बाप कोन है ..किसी के खून में मिलावट है तो किसी की परवरिश में मिलावट है ..ऐसे लोग डरपोक भी होते है यह ना अपना फोटू लगाते है न सही नाम लिखते है बदल बदल कर आई डी बनाते है यह वोह लोग है जो खुद को उस शतुरमुर्ग की तरह समझते है जो रेट के ढेर में खुद का मुंह छुपा कर यह सोचता है में मुझे कोई नहीं देख रहा यह पागल है यह नहीं जानते के इंटरनेट की एक आई डी ..एक आई पी एद्र्रेस होता है यह कहीं भी हो पुलिस इन्हें पकड़ सकती है चाहें नाम बदल ले चाहे फोटू बदल लें लेकिन उलिस की पकड़ से यह बच नहीं सकते ..दुसरे तरह के लोग पार्टी ..धर्म के पाखंड को दूसरों के प्रति नफरत फेलाकर अपना उल्लू सीधा करने वाले होते है कोई किसी धर्म को गली लिखता है तो कोई किसी धर्म की बुराई बताता है ..कुल मिलकर भडकाने का काम इन लोगों का है ..कुछ लोग है जो कोंग्रेस के राहुल को गाली लिखते है तो कुछ है के मोदी के लियें नफरत भरे अलफ़ाज़ इस्तेमाल करते है कुछ है जो अश्लील फोटू कुटरचित करते है उपहास उड़ाते है ..नफरत और गंदगी फेलाते है ..दोस्तों किया बार तो साईट पर या फेसबुक पर इन घिनोनी करतूतों को देख कर मन करता है के इस साईट से नाता तोड़ लें लेकिन यह इस समस्या का समाधान नहीं है ..हम नफरत फेलएं वालों ..मर्यादाएं तोड़ने वालों को पहले प्यार से समझाएं फिर उनका सामाजिक बहिष्कार करें अपने अपने खतों की फ्रेंड लिस्ट में से उन्हें हटायें और फिर भी अगर यह लोग नहीं मानते है तो एक ऐसा समूह बनाये के जहा ऐसे प्रकाशन हों उसका प्रिंट आउट लें और पास के थाने में साइबर एक्ट के तहत प्रिंट आउट के साथ मुकदमा दर्ज कराए ऐसे कुंठाग्रस्त लोगों को जब जेल की हवा मिलेगी तो इन्हें पता लगेगा के मेरे इस देश में नफरत और गंदगी अश्लीलता फेलाने वालों को बख्शा नहीं जाता है देश आज़ाद हुआ है लेकिन मर्यादित आचरण के लिए नछत पर चढ़ कर नंगा होकर मूतने के लियें नहीं .....देश की मर्यादा है प्यार दो प्यार लो ..एक दुसरे की मदद करो विचार बाटों ..एक दुसरे के धर्म त्योहारों में खुशियों का आदान प्रदान करो ....देश की तरफ कोई अगर आँख उठा कर देखे तो देश के कानून के तहत उसे दंडित करो ..देश के भ्रष्टाचार ..बेईमानियाँ ....धोखेबाज़ लोगों के खिलाफ मर्यादित भाषा में सबूतों के साथ अपनी निष्पक्ष राय समाज को दो ..समाज के सामने उनेह नंगा मत करो बलके उनका सच बता कर उन्हें सम्भालने सुधरने का मोका दो ..भाई मुझे पता नहीं मेरी इन बैटन का अप क्या अर्थ लगायेंगे लेकिन आपसे हाथ जोड़ कर निवेदन है विनती है के इस सोशल साईट के जरिये हमे एक दुसरे से जुड़ने एक दुसरे के बारे में जान्ने ..प्यार बाँटने का मोका मिला है इसे विकास ..समाज सुधार के लियें काम में लें ..इससे नफरत न फेलाए ..अश्लील हरकतें कर अपने माँ बाप की परवरिश को न लजाये धर्मों की नफरत फेला कर इस देश को कमजोर न करें किसी नेता पर व्यक्तिगत आक्षेप गंदे अलफ़ाज़ ना लिखे इस साईट की मर्यादा बचेगी तो देश एक बार फिर से भ्रष्टाचार के खिलाफ ..गद्दारों के खिलाफ लड़ने के लियें उठ खड़ा होगा ..वरना देखिये में तो ऐसे तीन चार अपराधियों के खिलाफ कार्यवाही कर चूका हूँ जिनमे से कुछ तो जेल में हिया और कुछ पुलिस से भागे भागे फिर रहे है ..इसलियें प्लीज़ ऐसे अपराधियों का होसला अफजाई ना करे पहले प्यार से समझाएं फिर सोशल साईट से बाईकाट करे और फिर भी ना माने तो जनाब इनकी करतूतों का प्रिंट आउट निकले और पास के थाने में शिकायत दें यह चाहे फर्जी आई डी बना कर काम कर रहे हो चाहे ..नकली फोटू लगाकर बेठे हो यकीन मानिए साइबर एक्सपर्ट इन्हें ढूंढ़ निकालेंगे और इनकी सजा दुसरे लोगों के लियें सबक होगी में तो अकेला इस राह पर निकल पढ़ा हूँ खुदा से उम्मीद है के इस हक की लड़ाई में मेरे पीछे कारवां बनता जाएगा .......अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...