आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

17 जून 2012

नोटों पर महात्‍मा गांधी की जगह होंगे अम्‍बेडकर !

नई दिल्‍ली. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया अपने नोटों पर महात्‍मा गांधी की तस्‍वीर के अलावा दूसरी अन्‍य महान हस्तियों की तस्‍वीर लगाने के सुझाव पर विचार कर रहा है। इन लोगों में संविधान निर्माता भीमराव अम्‍बेडकर, छत्रपति शिवाजी, जवाहरलाल नेहरु, और इंदिरा गांधी शामिल हैं।

देश के महान नेताओं के बुत या योजनाओ में उनका नाम देना दरअसल उनके योगदान को याद करना है। इसी के चलते उनके नाम, चित्र या मूर्ति का प्रयोग किया जाता हैं। इससे वे लोगों की स्‍मृति में रहते हैं और प्रेरणा देते हैं। इन महान योद्धाओं को इसी प्रकार से याद किया जाता है। लगभग सभी क्षेत्रों में इन महापुरूषों को स्‍थान दिया गया है लेकिन जहां तक करेंसी के नोटों का सवाल है, वहां केवल महात्‍मा गांधी का फोटो ही देखने को मिलता है, लेकिन हो सकता है कि यह स्थिति बदल जाए और हमें नोटों पर दूसरे नेताओं के चित्र देखने को मिलें।

नोटों के मुद्रण के लिए जिम्‍मेदार रिजर्व बैंक को कई लोगों ने सुझाव दिया है कि महात्‍मा गांधी के अलावा अन्‍य बड़े राजनेताओं आदि लोगों के चित्रों का इस्‍तेमाल नोटों पर होना चाहिये। इससे इनके योगदान को याद करने का एक और मुकम्‍मल तरीका सामने आयेगा क्‍योंकि नोटों से हर एक का वास्‍ता पड़ता है। लोगों ने रिजर्व बैंक को सुझाया है कि महात्‍मा गांधी के साथ साथ महान समाज सुधारक बाबा अम्‍बेडकर, मराठा राजा छत्रपति शिवाजी को भी स्‍थान मिलना चाहिये। इन सिफारिशों में दो पूर्व प्रधानमंत्रियों के नाम भी सामने आये हैं इनमें जवाहर लाल नेहरू, इंदिरा गांधी शामिल हैं।

अगर इन पर अमल होता है तो ऐसा पहली बार नहीं होगा। महात्‍मा गांधी से पहले मौर्य वंश के प्रतापी शासक महान अशोक के संदेश वाले स्‍तंभ शिलालेख के चित्र को स्‍थान दिया जाता था। साल 1987 में पहली बार महात्‍मा गांधी का फोटो 500 के नोट पर छापा गया और 1996 के बाद से वह अन्‍य नोटों पर दिखने लगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...