आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

04 मई 2012

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को नीचा दिखाने और उनके द्वारा की गयी घोषणाओं को नोकरशाह जानबूझ कर पूरी नहीं कर रहे है

राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को नीचा दिखाने और उनके द्वारा की गयी घोषणाओं को नोकरशाह जानबूझ कर पूरी नहीं कर रहे है और नतीजा यह है के वर्ष २०११ के बजट की महत्वपूर्ण घोषणाएं भी अभी तक पूरी नहीं है और अधिकारी कर्मचारी जनप्रतिनिधि इसके प्रति गंभीर नहीं है .........मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वर्ष २०११ में सीना थोक कर घोषणा की थी के राजस्थान के सभी जिला मुख्यालयों पर अल्पंख्यक महिलाओं के लियें एक कामाजी होस्टल बनेगा ..ताज्जुब है के वर्ष २०११ के बाद नया बजट २०१२ में आ गया है लेकिन यह घोषणा अभी तक पूरी नहीं हो पाई है कोटा में तो कल कलेक्ट्रेट में आयोजित एक बैठक में जब बजट २०११ की क्रियान्विति पर चर्चा हुई तो नगर विकास न्यास की तरफ से टेगोर नगर क्षेत्र में दो एकड़ जमीन मंदबुद्धि बच्चों के आश्रम के लियें और दो एकड़ अनुसूचित जाती जनजाति को लोगों के होस्टल के लियें दी गयी लेकिन कोटा में मुख्यमंत्री की घोषणा के मुताबिक एक साल गुज़र जाने के बाद भी महिला छात्रावास अल्पसंख्यक के लियें सरकार ने कोई जमीन आवंटित नहीं की है ना ही जगह चयनित कर घोषणा की है और ना ही उसकी कार्ययोजना तय्यार हो पाई है तो जनाब यह तो मुख्यमंत्री की घोषनाओ का हाल है जिन्हें राजस्थान के अधिअकरी और कर्मचारी यूँ ही हवा में उड़ा देते है तो आम जनता के साथ तो इनका क्या सुलूक हो रहा होगा ...........अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

1 टिप्पणी:

  1. बहुत बेहतरीन व प्रभावपूर्ण रचना....
    मेरे ब्लॉग पर आपका हार्दिक स्वागत है।

    जवाब देंहटाएं

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...