आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

29 मई 2012

कोटा के अरुण भार्गव राजस्थान सरकार की जनभाव अभियोग समिति में सम्भागीय सदस्य और प्रभारी नियुक्त


दोस्तों आप है कोटा के जुझारू और संघर्ष शील समर्पित कोंग्रेसी कार्यकर्ता ..जी हाँ इन्हें नेता इसलियें नहीं लिखा जा रहा है के इन्हें नेता कहने से नाराजगी होती है ..सदा जीवन और उच्च विचार का भाव लिए ना काहू से दोस्ती ना काहू से बेर की तर्ज़ पर आप लोगों की सेवा में निकल पड़े है और छात्र जीवन से ही संघर्ष इनका मिशन बन गया है ....वेसे तो अरुण भार्गव अपने छात्र जीवन से ही पीड़ितों और शोषितों को न्याय दिलाने के लियें संघर्ष करते रहे है लेकिन उस वक्त इनका तरीका उग्र था और यह हर तरह से ताकत के बल पर अधिकारीयों और कर्मचारियों से लोगों के काम कराने के लियें मशहूर थे .....छात्र जीवन में क्रांतिकारी और उग्र विचार रखने वाला एक छात्र अरुण भार्गव गांधी दर्शन के बारे में जानकर गाँधीवादी हो गये और अब यह जनाब सेवा और समर्पण भाव से ही लोगों की खिदमत में जुटे है .....अरुण भार्गव को उनकी सेवाओं और संघर्ष को देखते हुए राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उनेह हाल ही में जनभाव अभियों समिति का प्रदेश सदस्य और कोटा सम्भाग का प्रभारी नियुक्त किया है ....इस समिति के प्रदेश सदस्य मनिय मुमताज़ मसीह साहब हैं ...सभी को पता है के कोंग्रेस कार्यकर्ता के रूप में घर घर और गली गली जाकर लोगों के घरों में दस्तक देकर उन्हें चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने वाला यह सेवक लोगों की आँखों का तारा है ...खुद अपने जीवनयापन के लियें स्कूल संचालित कर रहे है लेकिन लोगों के कामों में व्यस्तता के कारण इनका बुज़िनेस इनके भाई संभाल रहे है ..अरुण भार्गव कोटा नागरिक सहकारी बेंक के उपाध्यक्ष भी रहे हैं ..और आज भी वोह सहकारिता आन्दोलन के लियें संघर्ष शील है ..अरुण भार्गव राजस्थान सरकार में शेर दिल विकासवादी सोच रखने वाले स्वायत शासन मंत्री शान्तिकुमार धारीवाल के वफादारों में से भी है और इसीलियें कोटा में मुफ्त और तुरंत चिकित्सा के लियें कोटा की जनता को यह जनाब आदरणीय शांति कुमार धारीवाल के बिहाफ पर सुविधाएँ उपलब्ध कराते है ...बच्चों के चाचा नेहरु कहे जाने वाले भाई अरुण भार्गव बच्चों के शोषण के खिलाफ आवाज़ उठाते रहे है और इसीलियें इन्हें राजस्थान सरकार ने जिला बाल समिति में भी ज़िम्मेदारी दी है और यह जनाब इस ज़िम्मेदारी को बखूबी निभा रहे है ..अभी हाल ही में भार्गव साहब का सपरिवार एक्सीडेंट हो गया था लेकिन इश्वर की क्रपा थी और लोगों की दुआएं जो हादसे में इनके और परिवार की जान बच गयी ..और अब पैर में फ्रेक्चर के बाद आप स्वस्थ होकर फिर से लोगों की सेवा में जुट गए है ..अरुण भार्गव कोंग्रेस संगठन में सक्रिय नेता होने के कारण रामपुरा ब्लोक के अध्यक्ष हैं और सभी जिम्मेदारियां संभाल रहे है ..हर दुखी ..पीड़ित और परेशन के आंसू पोंछने के प्रयासों में जुटे इस शख्सियत को अब लोग भाईसाहब के नाम से भी जान्ने लगे है राजस्थान सरकार ने इनकी इसी प्रतिभा और सेवा समर्पण निर्भीकता को देखते हुए अब इन्हें राजस्थान और खासकर कोटा संभाग की जनता को की समस्याओं के निराकरण और उनकी शिकायतें सुनवाई का ज़िम्मा सोंपा है ..इश्वर करे ..खुदा करे भाई अरुण भार्गव अपन इस मिशन में इस हद तक कामयाब हों के कोटा जिले ही नहीं कोटा संभाग में ही नहीं पुरे राजस्थान में कोई पीड़ित नहीं रहे और किसी की भी शिकायत ऐसी नहीं हो जिसका तुरंत निराकरण नहीं हो सके ऐसी शख्सियत को सलाम ..आदाब ..मुबारकबाद .........अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...