आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

14 मई 2012

एक पत्र राजस्थान के मुख्यमंत्री के नाम

आदरणीय अशोक जी गहलोत साहब
मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार जयपुर ......
विषय ..कोटा में वक्फ सम्पत्ति के विवादित रिकोर्ड शीघ्र दुरुस्त कराने के जिला कलेक्टर कोटा को निर्देश देने के क्रम में ....
मान्यवर ,
आदाब अर्ज़ है .इसके पहले यह समस्या में पत्र के माध्यम से आप जनाब की खिदमत में पेश कर चुका हूँ लेकिन शायद यह पत्र नोकरशाही की भेंट चढ़ गया ..खेर कोई बात नहीं आप संवेदन शील है किसी भी समस्या को बढ़ी बन्ने के पेहले ही उसे काबू में करने का आपका दूरदृष्टि निर्णय हमेशां रहा है ..कोटा में वक्फ मस्जिद खसरा नम्बर १३४ हाल ग्राम रामपुर तहसील लाडपुरा कोटा आबादी क्षेत्र में स्थित है ..जो जयपुर गोल्डन जेन दिवाकर अस्पताल के सामने मकबरा द्लेले खान साहब खसरा नम्बर १३१ व् माजिद हाल खसरा नम्बर १३४ है यह ऐतिहासिक मस्जिद और मकबरा है जो वक्फ गज़ट १९६५ के क्रमांक १४३ व् १४४ पर दर्ज है ..पुराना सेटलमेंट २०३८..५७ में पूर्व जमाबंदी राजस्व रिकोर्ड सम्वत २०३२..२०३५ में खसरा नम्बर १६५ मकबरा और खसरा नम्बर १६७ मस्जिद रिकोर्ड भूअभिलेख दर्ज है किन्तु नोकर्शाहों ने २०३८..५७ संवत सेटलमेंट के दोरान इसे मस्जिद के स्थान पर मंजिद दर्ज कर दिया जो २०३८..५७ में भी लिखा है इसी तरह संवत २०५९..२०५२ में इस नोकर्शाहों ने मस्जिद से मंजिद और फिर मंजिद से मन्दिर कर दिया अब मोके पर जो ऐतिहासिक मस्जिद है वोह सरकारी रिकोर्ड में हेराफेरी से मन्दिर दर्ज हो गयी है लेकिन उसे ठीक करने के कई प्रार्थना पत्र सम्बंधित अधिकारीयों को कोटा वक्फ कमेटी द्वारा दिए जाने पर भी इसे दुरुस्त नहीं किया जा रहा है ...इसी तरह से खसरा नम्बर ११८ ग्राम सकतपुरा तहसील लाडपुरा में नामान्तरण संख्या ६५ दिनांक ९..३..९३ को मस्जिद का रिकोर्ड का दर्ज किया गया लेकिन संवत २०५७ ..२०६० के सरकारी रिकोर्ड में इस में से मस्जिद नाम विलुप्त कर दिया गया है अब हालात यह हैं के मोके पर मस्जिद है लेकिन सरकारी रिकोर्ड में कुछ नहीं है इस मामले में भी जिला वक्फ कमेटी वर्ष २००२ से रिकोर्ड को ठीक करवाने के लियें चक्कर लगा रही है लेकिन सब बेकार है ..आदरणीय यह एक गंभीर बात है और कभी भी किसी बढ़े विवाद का कारण बन सकता है इसलियें इस मामले की गंभीरता देखते हुए तुरंत प्रभाव से जिला प्रशासन कोटा को इन्द्राज दुरुस्तिकर्ण करने और दोषी कर्मचारियों को दंडित करने के निर्देश जारी करें ...शुक्रिया
अख्तर खान अकेला एडवोकेट
कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...