आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

15 मार्च 2012

देश के हजयात्रा पर जाने वाले इच्छुक लोगों के लियें पासपोर्ट का अडंगा एक अभिशाप बन गया है ..इस मामले में आप भी मदद करें ..शेयर करे टिप्पणियां सुझाव दें

देश के हजयात्रा पर जाने वाले इच्छुक लोगों के लियें पासपोर्ट का अडंगा एक अभिशाप बन गया है .........कहने को तो देश में पासपोर्ट कानून के तहत शीघ्रतम पासपोर्ट बनाया जाता है लेकिन लाखों हाजी पिछले कुछ सालों से पासपोर्ट अडंगे का शिकार होकर परेशानी में पढ़े हुए है और सरकार ...सरकार के नुमाइंदे ..मुस्लिम लीडर इस परेशानी का स्थायी हल निकालने के बारे में कुछ नहीं कर रहे है .....दोस्तों सभी को पता है के पहले प्रत्येक हज यात्री को बिना पासपोर्ट के सरकार हज पास बनाकर देती थी और यह हज पास जिसका भी हज में नम्बर आता था बिना किसी तकलीफ के सरकार बना दिया करती थी लेकिन अब सरकार ने अंतर्राष्ट्रीय समस्या के नाम पर हज यात्रा के लियें निजी पासपोर्ट जरूरी कर दिया है इससे सरकार को पासपोर्ट नए बनने से प्रतिवर्ष करोड़ों की अतिरिक्त आय तो हो ही रही है लेकिन इस झमेले में बुज़ुर्ग और कई लोग जो तुच्छ मामलो में मुलिज्म बना दिए गए है वोह परेशानी में पढ़ गए है .......पासपोर्ट के नियम इतने कड़े है के किसी के पास जन्म प्रमाण पत्र नहीं है तो किसी के नाम की स्पेलिंग गलत है किसी की उर्फियत अलग है तो किसी की आयु का झमेला है ....किसी के दस्तावेज में नाम गलत है ..किसी के फोटो पहचान पत्र में नाम ..या पिता का नाम गलत छप गया है ..आयु गलत छप गयी है ..और कुछ लोग ऐसे हैं जो सम्पत्ति या दुर्घटना मामलों में अभियुक्त बना दिए गये है जिनकी थाना मुकदमे के बारे में जानकारी देता है और वोह पासपोर्ट अटक जाता है ......इन हालातों में देश में हर साल हज पर जाने के लाखों लोग बिना किसी कारण के प्रेषण होते है थानों के चक्कर काटते है ...अधिकारीयों और नेताओं के सामने गिडगिडाते है एक रूपये की जगह सो रूपये खर्च करते है और हालात यह हो जाते है के उनके लियें केवल और केवल पासपोर्ट के कानून की वजह से एक अज़ाब खड़ा हो जाता है ..यह अज़ाब कोई एक साल का नहीं हर साल लोगों को भुगतना पढ़ रहा है लेकिन सरकार और मुस्लिम नेताओं सांसदों ..विधायकों ..प्रतिनिधियों को इस मामले में कोई चिंता नहीं है ..अगर पासपोर्ट कानून में एक निर्धारित समयावधि का पासपोर्ट केवल हज यात्रा के लियें बनाये जाने के लियें एक अधिसूचना जारी कर पासपोर्ट कानून में शिथिलता बरत कर लोगों को राहत डी जाए तो देश के लाखों करोड़ों मुसलमानों को जो हज यात्रा पर जाना चाहते है फ़ालतू की परेशानी से मुक्ति मिल सकेगी लेकिन यह पवित्र हज यात्रा के मामले को लेकर परेशानी होने के बाद भी सरकार कुछ नहीं कर रही है ..मुस्लिम नेता ..संसद ..विधायक और पार्टियाँ इस मामले में आवाज़ नहीं उठा रही है .हमरे द्वारा भेजे गए ज्ञापन और सुझाव कचरे की टोकरी में डाल दिए गए है ...हमारे नेता है जिन्हें कोम के दर्द की तड़पन हे आराम के साथ और इसी लियें यह लोग कोफ़ी बेठ कर पीते है हुक्काम के साथ .....बस शायद इसीलिए इस समस्या का समाधान अब तक नहीं हो पा रहा है और मुस्लिम बुज़ुर्ग और दुसरे लोग दर दर की ठोकरें खा रहे है ..तो दोस्तों यह समस्या आप फेसबुक साथियों के हवाले है इस मामले को इतना शेयर करे इतना शेयर करें इतने संदेश दें के केंद्र सरकार के कानों में पढ़ी रुई हट जाए ..मुस्लिम नेताओं का मरा हुआ जमीर जाग जाए और केंद्र सरकार पर ऐसा दबाव बनाया जाए के केवल हज यात्रियों के लियें पासोपोर्ट कानून में संशोधन किया जाए प्रथक से राष्ट्रपति से अधिसूचना जारी करवाकर हज यात्रियों को पासपोर्ट अज़ाब से मुक्ति दिलवाएं ................अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...