आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

07 मार्च 2012

दोस्तों आज की सुबह होली की हुडदंग में महिला दिवस के जोश को छुपा रहा था

दोस्तों आज की सुबह होली की हुडदंग में महिला दिवस के जोश को छुपा रहा था ..एक तरफ महिला दिवस दूसरी तरफ राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा सिंधिया का जन्म दिन ..उत्तर प्रदेश में सपा की जीत का जश्न होली का अजीबो गरीब माहोल बना रहा था .जी हाँ दोस्तों जयपुर में वसुंधरा के जन्म का जश्न ..राजस्थान की बसों में महिलाओं के लियें मुफ्त यात्रा की घोषणा ..और सारे देश में होली मिलन का माहोल ...देश में रंगों की महत्ता प्यार ..सम्मान का माहोल बना रहा था ..होली पर सभी अपनी बुराइयाँ अपने दिलों के मेल दुश्मनी जला कर राख कर देते है और फिर सभी रंगों के साथ होली को खुशनुमा बना दिया जाता है जिससे सिर्फ एक ही संदेश मिलता है के हमारे देश में विभिन्न तरह के रंगों की संस्क्रती .जाती .धर्म ...भाषा है और यह सभी संस्कृति रंग मिलकर देश का एक खुबसूरत इन्द्रधनुष ...तिरंगा बनाते है .......देश के तीन रंगों और चोबीस तीलियों से बना हमारा तिरंगा हमे हमारे गोरव का स्वाभिमान का एहसास दिलाता है ..देश की संस्क्रती के रंग हमे प्यार मोहब्बत अनेकता में एकता का आभास दिलाता है ..लेकिन कुछ है ऐसे जो इस होली के रंग को गंदगी और बदले में बदल देना चाहते है कुछ लोग हैं जो होली के इस रंग में छेड़ छाड़ और वासना को तलाशते है ..कुछ लोग है जो इस दिन रंगों में तेज़ाब मिलाकर दुश्मनी निकालने के सपने देखते हैं ................होली के इस रंग में मेने हमारे इस कोटा को भी देखा है ..यहाँ की गलियाँ यहाँ की सडकें खुदी पढ़ी है ...यहाँ नालियों में कीचड़ है ..अँधेरी गलियाँ है जो नगर निगम की नाकामयाबी बयान कर रही है सडकों पर मोटर बाइक सवार नोसिखियें आशिक मिजाज़ लडकों का जमावड़ा है ..हुडदंग है ...कुछ लडकियाँ और महिलाएं हैं जो सर से पैर तक रंगों में अटी पढ़ी है और हर कोई उनसे होली खेलने को आतुर हैं .....थानों में पुलिस नदारद है चोराहों पर पुलिस की गश्त बढ़ी हुई है ..आज ब्रहस्पतिवार है मुस्लिम धर्म प्रेमी मजारात पर अपनी खिदमत और फातिहा के लिए जाने की तय्यारी कर रहे है ..और यह हमारा शहर प्यार मोहब्बत के जश्न में कहीं फ्लाई ओवर ..कहीं एलिवेटेड रोड तो कहीं सोंद्र्य्करण की योजनाओं के पूरा होने का इन्तिज़ार कर रहा है .....................कल रात को होली जलाने का जश्न था नयापुरा में पुलिस आई जी ..एस पी .मोजूद थे खुद राजस्थान सरकार के मंत्री शान्ति कुमार धारीवाल लोगों को होली की मुबारकबाद दे रहे थे ....... अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...