आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

20 मार्च 2012

कोंग्रेस में जो कचरा भर गया है जो कोंग्रेस और देश को बर्बाद करने पर तुला है उसे आयना दिखा कर बाहर का रास्ता दिखाने का अभियान चलायें और कोंग्रेस बचाए द

दोस्तों वंस अपोंन ऐ टाइम यानि एक बार की बात है जब देश हाँ मेरे इस देश को अंग्रेजों ने गुलाम बनाकर जागीरदारों के जरिये मेरे देश वासियों पर ज़ुल्म ढहाना शुरू किया था .. इन अंग्रेजों ने एक महिला एलिजाबेथ के इशारे पर मेरे भाईयों और बहनों पर ज़ुल्म किये उन्हें लुटा खसोटा और फिर यह लोग मेरे देश की संपात्ति .....सोना ..चांदी और नकदी को विदेशों में ले जाने लगे इन्हें रोकने वाला कोई नहीं था सब बेबस से टकटकी लगाये यह सब बर्दाश्त कर रहे थे तब अंग्रेजों तक अपनी बात कहने के लियें ऐ ओ ह्युम ने कोंग्रेस यानी इन्डियन नेशनल कोंग्रेस का गठन किया ..इस कोंग्रेस में गांधी जी अहिंसा के रास्ते पर चल कर देश को आज़ाद कराने और लुटेरे अंग्रेजों को भगाने में कामयाब हुए ..अनशन के हथियार से गांधी ने अंग्रेजों को जीता ..........देश आज़ाद हुआ और गुलामी से मुक्त भारत की बागडोर इंडियन नेशनल कोंग्रेस यानी भारतीय राष्ट्रीय कोंग्रेस के हाथ में आ गयी ...कोंग्रेस ने देश को आज़ादी ..तिरंगा दिया ..संविधान दिया ...राष्ट्रगान ..राष्ट्रगीत दिया ..विकास दिया ..सुरक्षा दी ...पाकिस्तान को नाको चने चबाए ..बंगलादेश को आज़ाद कराया ..कोंग्रेस ने विश्व स्तर पर अपना झंडा गाडा ....इंदिरा के नेत्रत्व में देश का नेत्रत्व विश्व स्तर पर क्या .......देश को स्वाभिमान से जीना सिखाया .....भूखे को रोटी ..नंगे को कपड़ा दिया ..बेघर को मकान और बेकार बेरोजगार को रोज़गार दिया .....राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी हों चाहे इंदिरा गाँधी हों ..चाहे राजिव गाँधी हों ..सभी ने इस देश की एकता अखंडता शांति और विकास के लियें अपनी जान की बली चढा दी ..राजिव गान्धी ने देश को एक सच दिखाया ..देश के नेता और देश के अधिकारीयों की सही तस्वीर उजागर की उनका कहना था के वोह देश के विकास के लियें अगर एक रुपया भेजते है तो यह सब लोग जनता तक केवल बीस पेसे ही पहुंचने देते है बाक़ी सब यह लोग कहा जाते है ....कोंग्रेस ने अपनी इस जिंदगी में काफी उतर चढाव देखे .लेकिन कोंग्रेस डटी रही ..न थकी ना हारी ..देश के सभी राज्यों और सभी लोकसभा सीटों पर हर बार चुनाव लड कर अपने दम पर बहुमत लाने वाली कोंग्रेस देश की जनता के दिलों की धडकन बनी थी ..इसी कोंग्रेस ने कोंग्रेस संगठन के संचालन के लियें एक कोंग्रेस विधान दिया जिसमे भुखमरी ..गरीबी के मामले में संघर्ष करना सिखाया ......खादी पहनना ..देश के कानून ..संविधान ..तिरंगे और राष्ट्रगान ..राष्ट्रगीत का सम्मान करना सिखाया .....बेघरों को घर देना सिखाया ....निरक्षरों को पढना और गरीबों को अमीर बनने का सपना दिखाया ..जो लोग भ्रष्ट है उन्हें पार्टी से बाहर का रास्ता दिखने का कानून बनाया ....कोंग्रेस के कार्यकर्ताओं के लियें देश से बढ़ कर कुछ ना होगा यह फार्मूला कोंग्रेस ने लिखित में कार्यकर्ताओं को सिखाया ..इतना ही नहीं प्रत्येक कोंग्रेसी के लियें खुद की चल अचल सम्पत्ति की जानकारी आवश्यक की गयी और जो भी वार्षिक कमाई हो उसकी बेलेंस सहित के साथ कोंग्रेस फंड में रुपया जमा करना का विधान बनाया ..प्रत्येक कोंग्रेस की लियें जरूरी किया गया के वोह देश में कमसे कम सात दिन कर सेवा करे ..समाज सेवा करें वोह सब इसलियें के कोंग्रेस जनता के दिलों की अगर धडकन थी तो वोह जनता के दिलों पर अपने आचरण से सदियों तक नहीं ताउम्र ता कयामत राज करती रहे ...लेकिन दोस्तों यह कोंग्रेस का कल था ....अब कोंग्रेस का आज देख लिजियें कोंग्रेस के नेताओं के काले कारनामों के कारण ..चोरी और सीना जोरी की बेशर्मी के कारण हमारे और आपके जेसे कोंग्रेसियों का तो घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है कुछ तो ऐसे है जो इन हालातों में चुल्लू भर पानी में डूब मरने की सोचने लगे है ..कोंग्रेस के सिद्धांतों को तार तार कर दिया गया है ..कोंग्रेस को संचालित करने का जी विधि जो विधान बनाया गया है वोह सिर्फ एक सजाने की किताब बन गया है कोंग्रेस संगठन से नहीं अब कोंग्रेस को सत्ता से चलाया जाने लगा है ..कोंग्रेस में दागियों और भ्रष्टों की सूचि बढ़ गयी है ,,कोंग्रेस अपने इन कारनामों से आज राष्ट्रिय पार्टी के स्थान पर क्षेत्रीय पार्टियों की तरह चुनाव लड़ने लगी है ..अकेले के दम पर सरकार बनाने वाली कोंग्रेस अब कभी सपने में भी सरकार बनाने का नहीं सोच पाती है ..जिस कोंग्रेस से अँगरेज़ डरा करते थे आज उसी कोंग्रेस के बजट का निर्धारण अमेरिकन और उनकी रीती निति तय्यार करवाती है ....जिन कोंग्रेसियों से अँगरेज़ डर कर भाग जाते थे आज इसी कोंग्रेस के मंत्री और प्रधानमंत्री अमेरिका के हवाई अड्डों पर अपमानित कर नंगे किये जाते हैं ...आज जनता के दिलों में कोंग्रेस के लियें प्यार कम नफरत ज्यादा है ..क्या देश के किसी कोंग्रेसी ने इन कारणों को समीक्षा की ..इन कारणों को दूर कर फिर से कोंग्रेस के प्रति प्यार पैदा करने की कोशिश की नहीं ना क्योंके सभी को अपनी अपनी पढ़ी है कोंग्रेस को बचाने की कोशिश कोई नहीं कर रहा है ...एक अकेला गांधी परिवार जिसकी कुर्बानियों से कोंग्रेस हर बार मुर्दा होने पर भी ज़िंदा हो गयी है लेकिन यह परिवार आखिर कब तक कोंग्रेस में जान फूंक सकेगा यह परिवार भी अब थक चुका है ..पहले महात्मा गांधी ....फिर इंदिरा ..फिर राजिव गांधी कोंग्रेस में जान फूंकते रहे है ..अब सोनिया ..राहुल और प्रियंका यहाँ तक के उनके बच्चे भी कोंग्रेस को बचाने की कोशिशों में अपना सब कुछ न्योछावर करने को तत्पर हैं लेकिन हमारे देश के बेईमान भ्रष्ट मंत्री .......आदरणीय प्रधानमन्त्री जी हैं जिन्हें कोंग्रेस की कोई चिंता नहीं है हो भी क्यूँ क्योंकि आज तक उन्होंने कोंग्रेस के सिद्धांत और विधान पढ़ा ही नहीं है तो उस पर अमल केसे करेंगे ..लेकिन दोस्तों टिमटिमाता चिराग एक बार फिर इस कचरे को साफ़ करने के बाद देश को रोशन करेंगा तो आओं इस देश की कोंग्रेस में जो कचरा भर गया है जो कोंग्रेस और देश को बर्बाद करने पर तुला है उसे आयना दिखा कर बाहर का रास्ता दिखाने का अभियान चलायें और कोंग्रेस बचाए देश बचाएं क्योंकि सभी जानते हैं कोंग्रेस मज़बूत है तो मेरा भारत एक ..अखंड और महान है ...तो आओ एक बार फिर गांधी परिवार के कंधे से कंधा मिला कर कोंग्रेस शुद्धिकर्ण अभियान में लग जाएँ ...........अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...