आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

19 मार्च 2012

हाजियों के लियें आगामी पच्चीस मार्च इतवार के दिन घंटाघर स्थित इस्लामिया मदरसे में हाजियों के आवेदन पत्र भरने का कार्यक्रम रखा गया है

राजस्थान के कोटा जिले के हाजियों के लियें आगामी पच्चीस मार्च इतवार के दिन घंटाघर स्थित इस्लामिया मदरसे में हाजियों के आवेदन पत्र भरने का कार्यक्रम रखा गया है ...शहर काजी कोटा अनवार अहमद ....हज ट्रेनर हाजी इब्राहिम कुरैशी ने बताया के वर्ष २०१२ की हज यात्रा के आवेदन पत्रों को भरने का सिलसिला जारी हो गया है ..इसलियें आगामी पच्चीस तारीख को घंटाघर के इस्लामी मदरसे में सहायता के लियें हज फ़ार्म भरवाने का इन्तिज़ाम किया गया है ..शहर काजी अनवार अहमद ने बताय के इस दिन सुबह नो बजे से आवेदन भरने का काम होगा ....सभी आवेदक वक्त पर अपना पासपोर्ट ...फोटोग्राफ....बेंक का ड्राफ्ट ...लेकर पहुंचे ..आवेदकों का चिकित्सा प्रमाणपत्र इस्लामी मदरसे में ही प्रमाणित कराने की व्यवस्था की जा रही है ...हाजी इब्राहिम कुरैशी ने बताया के इस बार जिन लोगों ने पहले तीन बार आवेदन किया है और उनका नम्बर नहीं आया है वोह चोथी बार रिजर्व केटेगिरी में फ़ोरम भरेंगे लेकिन अब तक वोह जिन लोगों के साथ फ़ोरम भरते रहे है उसमे फेरबदल नहीं होगी ..उन्होंने बताय की सत्तर साल के लोगों के लियें भी आरक्षण व्यवस्था है और उनके सहयोगी के रूप में जो फोर्ब भरेंगे उनका ऐसे लोगों से नजदीक का रिश्ता अनिवार्य है जिसे आवेदन पत्र में ही प्रिस्क्राइब किया गया है .......हाजी कुरैशी ने बताया की इस अवसर पर ऐसे रिजर्व केटेगिरी के आवेदकों द्वारा भरा जाने वाला शपथ पत्र भी मोके पर ही तय्यार करवाने की व्यवस्था की जा रही है ...इस शिविर में मदरसा पेरा टीचर्स ...के अमीन भाई ...अनवार भाई सहित कई पेरा टीचर्स से भी सहयोग के लिए अपेक्षा की गयी है जबकि समाज सेवी रजाक बाबा और उनके सहयोगी सहित स्टेशन व् अन्य क्षेत्र के सहयोगी इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लियें शामिल रहेंगे .....इस पाकीज़ा काम के लियें कोटा की समाज सेवी संस्था अल्फ्लाह वेलफेयर सोसाइटी ..आप और हम सोसाइटी ...नोजवान कमेटी के लोगों से भी गुजारिश की जा रही है के वोह अपने साथियों के साथ पच्चीस तारीख को कोटा के घंटाघर स्थित इस्लामी मदरसे में सुबह नो बजे पहुंच कर अपनी खिदमत हमेशां की तरह अंजाम दें ........................ अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...