आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

11 मार्च 2012

आपके खाते पर है किसी की नजर क्योंकि इधर लुट गया एनआरआई!

कोटा/ रामगंजमंडी.एक अप्रवासी भारतीय का बैंक खाता हैक कर 20 लाख रुपए अपने खातों में ट्रांसफर कर लिए। मामले में सुकेत के सातलखेड़ी गांव में चेन्नई की क्राइम ब्यूरो (बैकिंग) की टीम ने स्थानीय पुलिस के साथ दबिश दी। रुपए ट्रांसफर करने का आरोपी गांव से फरार हो गया।

कार्यवाहक एसपी हनुमानप्रसाद मीणा ने बताया कि चेन्नई की पुलिस टीम कोटा आई थी। उन्होंने बताया कि दुबई लुइस फर्नाडिस के ऑनलाइन कोड नंबर हैक कर उसके खाते से करीब 20 लाख रुपए दूसरे खातों में स्थानांतरण कर लिए। पुलिस तक मामला पहुंचा तो कुछ मोबाइल नंबर मिले। इसमें एक मोबाइल नंबर सातलखेड़ी के मोहम्मद अजहरुद्दीन का था।

इस आधार पर चेन्नई टीम रामगंजमंडी पहुंची और पुलिस की मदद मांगी। सुकेत के थानाधिकारी हरिसिंह मीणा के साथ टीम ने सातलखेड़ी में अजहर के घर दबिश दी। वह घर से गायब था। टीम ने उसके परिजनों से काफी देर तक पूछताछ की। पुलिस अब मुन्नवर की तलाश कर रही है। मुन्नवर के साथ अन्य लोग भी शामिल हो सकते हैं।

वहीं चेन्नई से आई टीम की महिला अधिकारी ने भास्कर को बताया कि ये देश की बड़ी गैंग है। लुइस के खाते से रुपए निकालने वाले चार लोग है। इसमें एक मुंबई, दिल्ली और यूपी के अलावा राजस्थान में है। ये रुपया आईसीआईसीआई बैंक के अकाउंट से निकाले गए हैं और रुपए भी चार खातों में ट्रांसफर किए गए हैं। इन्होंने इन रुपयों से काफी सारी खरीदारी भी की है।

आरोपियों की तलाश के लिए जगह-जगह दबिश दी जा रही है। उनके पकड़ने जाने के बाद वारदात व गैंग का खुलासा हो सकेगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...