आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

29 मार्च 2012

वन्य जीव कानून का उलंग्घन कर जयपुर में चिड़िये बेचीं जा रही है खुलेआम

दोस्तों यह राजस्थान है और यहाँ की राजधानी जयपुर गुलाबी नगरी है ...यहाँ विधानसभा है ....हाईकोर्ट है .....मुख्यमंत्री भवन ..राज्यपाल भवन ...पुलिस के सिरमोर अधिकारी और वन विभाग के शीर्ष अधिकारी बैठते है लेकिन बस यहाँ कानून की पालना नहीं है ..जयपुर एक ऐसी जगह है जहां डंके की चोट पर वन्य जीव संरक्षण अधिनियम का उलंग्घन कर खुलेआम एक सीटी मोल जी टी यानी गोरव टावर कोटा रोड पर स्थित एक दूकान सिर्फ विधि विरुद्ध चिड़ियें बेचने के लियें खोली गयी है हजारों रूपये की चिड़ियें बेचने वाले इस व्यापारी ने खरगोश वगेरा की भी दुकान लगा रखी है .....वन्य जीव संरक्षण अधिनियम में ऐसी चिड़ियाएँ बेचन कानूनी अपराध हैं जिसमे तीन वर्ष तक के कारावास की सजा का प्रावधान है लेकिन अफ़सोस है के इन चिड़ियों को केद कर गेर कानूनी तरीके से ऐसे शहर में खुले आम बेचा जा रहा है जहां कानून के रक्षकों के सभी मुख्यालय और सभी ताकतें मोजूद है ...कोई माई का लाल जयपुर का हो अगर तो प्लीज़ इस मामले में इन चिड़ियों को बेचने वालों के खिलाफ शीघ्र कार्यवाह करने के लियें शीर्ष अधिअक्रियों को शिकायत करें .............अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...