आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

26 मार्च 2012

राजस्थान के 3207 मदरसों को मिलेगा फायदा

मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष ने कहा, बजट घोषणाओं से मदरसों को आधुनिक बनाने में मिलेगी मदद

जयपुर. मुख्यमंत्री की मदरसों को लेकर की गई बजट घोषणाओं से राज्य के मदरसों की दशा सुधर सकेगी। मदरसों में कमरों का निर्माण हो सकेगा और अल्पसंख्यक छात्रों को आधुनिक शिक्षा मिल सकेगी। मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष मौलाना फजले हक ने इस बजट को मदरसों के लिए ऐतिहासिक बताया है।


फजले हक का कहना है कि मुख्यमंत्री मदरसा आधुनिकीकरण योजना में 10 करोड़ के प्रावधानों से मदरसों की दशा सुधर सकेगी। राज्य में 3207 पंजीकृत मदरसों में जहां कमरों की कमी है। इस योजना से कमरों का निर्माण हो सकेगा।

इसके साथ ही 1 हजार उर्दू शिक्षा सहयोगियों और 1 हजार कंप्यूटर शिक्षा सहयोगियों की भर्ती से मदरसों में शिक्षकों की कमी दूर हो सकेगी और क्वालिटी एजुकेशन का सपना साकार हो सकेगा। जबकि उर्दू शिक्षा सहयोगियों का मानदेय 25 प्रतिशत बढ़ाने से उनका मानदेय अब करीब 4500 रुपए हो जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...